Search

अब 400 रुपये में मिलेगी कोवैक्सीन, भारत बायोटेक ने भी घटाये दाम

New Delhi : कोरोना वैक्सीन बनानेवाली कंपनी भारत बायोटेक ने भी कोवैक्सीन के दाम घटा दिये हैं. इस स्वदेशी कंपनी ने राज्यों के लिए अपनी वैक्सीन के दाम कम किये हैं. राज्यों को अब भारत बायोटेक की कोवैक्सीन 400 रुपये प्रति डोज मिलेगी. गुरुवार को कंपनी ने यह जानकारी ट्वीट कर दी. ‘भारत बायोटेक’ ने इससे पहले शनिवार को बताया था कि वह अपने कोविड-19 टीके ‘कोवैक्सीन’ को राज्य सरकारों को 600 रुपये प्रति खुराक और निजी अस्पतालों को 1200 रुपए प्रति खुराक में उपलब्ध करायेगी. इसके बाद सोमवार को केंद्र सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक अपने कोविड-19 टीकों की कीमत कम करने को कहा था.

बुधवार को सीआईआई ने कोविशील्ड की कीमत घटाई थी

केंद्र सरकार के निर्देश के बाद कोविशील्ड बनाने वाले सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने बुधवार को राज्यों को बेचे जाने वाले टीके की कीमत कम कर दी थी. राज्यों को अब टीके के लिए पहले घोषित 400 रुपये प्रति खुराक की जगह 300 रुपये की दर से कीमत चुकानी होगी.
कीमतों को लेकर कंपनी की नीति की व्यापक आलोचना के बाद यह कदम उठाया गया है. सीरम इंस्टीट्यूट केंद्र सरकार को 150 रुपये प्रति खुराक की दर से कोविशील्ड को बेचता आ रहा है. एसआईआई के सीईओ अदार पूनावाला ने ट्विटर पर राज्यों के लिए टीके की कीमत घटाने की घोषणा थी. देश के कई राज्यों ने टीकों की अलग-अलग कीमतों को लेकर अपनी आपत्ति जतायी थी.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp