Search

कोविड 19 : राहुल गांधी ने व्हाइट पेपर जारी कर कहा, तीसरी लहर का आना तय, मोदी सरकार को चेताया

NewDelhi : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरोना मामले में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही राहुल गांधी ने  कोरोना पर कांग्रेस पार्टी की ओर से व्हाइट पेपर जारी किया. राहुल गांधी ने कहा कि वैज्ञानिकों ने कोरोना की दूसरी लहर को लेकर चेताया था, लेकिन मोदी सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया. https://twitter.com/RahulGandhi/status/1407212627541991429

इसे भी पढ़ें : धर्मांतरण">https://lagatar.in/cm-yogi-in-action-mode-in-conversion-case-instructions-to-impose-nsa-gangster-act-on-the-culprits/93434/">धर्मांतरण

मामले में सीएम योगी एक्शन मोड में, दोषियों पर NSA, गैंगस्टर एक्ट लगाने का निर्देश

राहुल गांधी ने कहा , सिर्फ वैक्सीनेशन ही  उपाय है

इस क्रम में राहुल गांधी ने कहा कि सिर्फ वैक्सीनेशन ही एक उपाय है, पिछले  दिन वैक्सीनेशन में अच्छा काम हुआ. लेकिन, ऐसा सिर्फ एक दिन के लिए ही नहीं बल्कि हर रोज़ होना चाहिए, ताकि सभी को टीका लग सके. राहुल गांधी का कहना था कि  वैक्सीनेशन के मामले में राज्यों को भाजपा-कांग्रेस में नहीं बांटा जाना चाहिए.  हर किसी को टीका लगना जरूरी है. राहुल गांधी ने कहा कि हमारा व्हाइट पेपर सिर्फ गलतियों को उजागर करने वाला है, अगर सरकार इस इनपुट को लेती है तो सरकार को फायदा होगा. कहा कि जब मनमोहन सिंह ने सलाह दी तो सरकार के मंत्री ने मज़ाक उड़ाया, लेकिन दो महीने बाद सरकार को वही  करना पड़ा. इसे भी पढ़ें :  पश्चिम">https://lagatar.in/human-rights-commissions-inquiry-committee-constituted-under-the-chairmanship-of-rajiv-jain-to-investigate-the-post-poll-violence-in-west-bengal/93417/">पश्चिम

बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा की जांच के लिए राजीव जैन की अध्यक्षता में मानवाधिकार आयोग की जांच कमेटी गठित

तीसरी लहर आने वाली है, लेकिन हम फिर से वही गलती कर रहे हैं

राहुल गांधी ने कहा कि पूरा देश जानता है कि तीसरी लहर आने वाली है, लेकिन हम फिर से वही गलती कर रहे हैं. राहुल ने कहा कि बेड्स, ऑक्सीजन और अन्य चीज़ों की तैयारी जो दूसरी लहर में नहीं हो पायी थीं, वह तीसरी लहर आने से पहले करनी चाहिए. कांग्रेस के व्हाइट पेपर को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि इसमें तीसरी लहर की तैयारी, दूसरी लहर में रही कमी के बारे में कहा गया है. राहुल गांधी  ने लोगों को आर्थिक रूप से मदद देने की बात कही, ताकि जब तीसरी लहर आये तो आम लोगों को कम से कम परेशानी हो. राहुल ने कहा कि सरकार को मुआवजे की करनी चाहिए. कहा कि  जिनके परिवार में कोरोना से मौत हुई है उन्हें मदद दी जानी चाहिए. इसे भी पढ़ें : शरद">https://lagatar.in/sharad-pawar-called-a-meeting-of-opposition-leaders-prashant-kishor-said-not-sure-that-any-front-will-be-able-to-challenge-the-bjp-strongly/93397/">शरद

पवार ने बुलायी विपक्षी नेताओं की बैठक, प्रशांत किशोर ने कहा, यकीन नहीं कि कोई मोर्चा भाजपा को मजबूती से चुनौती दे पायेगा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp