Search

COVID ALERT: शिक्षक बायोमिट्रिक के बजाय, ई-विद्या वाहिनी से बनाएं अटेंडेंस

Ranchi: झारखंड सरकार के स्कूली एवं साक्षरता विभाग (माध्यमिक शिक्षा निदेशालय) ने शिक्षकों को बायोमिट्रिक के बजाए ई-विद्या वाहिनी के तहत अटेंडेंस बनाने को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. कोरोना महामारी को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा के अवर सचिव ने सभी सरकारी स्कूलों को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र के द्वारा राज्य के सभी सरकारी शिक्षकों ई-विद्या वाहिनी के द्वारा प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज कराने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए हैं.

ई-विद्या वाहिनी से एटेंडेंस बनाने का निर्देश

पत्र में बताया है कि कोराना काल में बायोमिट्रिक उपस्थिति के बदले ई-विद्या वाहिनी मैनुअल उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश दिया गया है, विद्यालय बंद रहने के फलस्वरूप शिक्षकों द्वारा संभवत इसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है.जो अत्यंत खेदजनक है. इसे भी पढ़ें- शिक्षा">https://lagatar.in/azad-decree-of-education-department-no-letter-now-email-will-accept-complaint/8424/">शिक्षा

विभाग का अजब फरमान: चिट्ठी नहीं अब Email से होगी शिकायत स्वीकार
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव द्वारा माध्यमिक विद्यालयों में वर्ग 10 और वर्ग 12 का संचालन 21 दिसंबर से प्रारंभ करने संबंधी निर्देश दिया गया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा 16 दिसंबर से प्रतिदिन विद्यालय में सभी शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है. इसलिए राज्य के सभी सरकारी माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के सभी शिक्षकों को अपने प्रांगण में ई-विद्या वाहिनी के द्वारा उपस्थिति दर्ज करवाने की जरूरत है. इसके लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक विद्यालय से टेबलेट या स्वयं के मोबाइल का प्रयोग करते हुए, विद्यालय लॉगिन में शिक्षकों की ई विद्या वाहिनी के द्वारा मैनुअल अटेंडेंस सुनिश्चित करेंगे. इसे भी देखें-

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp