Search

RU में बुलाई गई COVID सेल की बैठक, पीजी मिड सेम की परीक्षाएं होंगी ऑनलाइन

Lagatar Desk : COVID 19 के बढ़ते प्रकोप और और सरकार के फैसले के बाद रांची विश्वविद्यालय में कुलपति ने बैठक बुलाई. बैठक आरआईएमएस निदेशक, परीक्षा नियंत्रक की मौजूदगी में हुई. बैठक में पठन-पाठन सुचारू रूप से संचालित करने के लिए अहम निर्णय लिए गए, जिसके अंतर्गत विश्वविद्यालय कार्यालय, विश्वविद्यालय विभाग, संबद्ध कार्यालय और सभी कॉलेज को 1 मई तक वर्क फ्रॉम होम का आदेश दिया है.
साथ ही कर्मचारियों को कोविड के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कार्यालय में काम करने की भी अनुमति प्रदान की है. ऑनलाइन कक्षाएं और ऑनलाइन परीक्षा को अगले आदेश तक यथावत जारी रखा जाएगा. तीन मई से होने वाले MBBS के फाइनल इयर की ऑफलाइन परीक्षाओं को स्थगित किया गया है और ऑफलाइन परीक्षाओं को लेकर झारखंड सरकार और एचआरडी के दिशा-निर्देश के बाद फैसला लिया जाएगा

पीजी के मिड सेम की परीक्षाएं होंगी ऑनलाइन

यह महाविद्यालयों के सभी प्रधानाचार्यों को 3 मई, 2021 सेमेस्टर - II (सत्र 2019-22) और सेमेस्टर IV (सत्र 2018-21) की फॉर्म भरने की शुरुआत करने के लिए निर्देशित किया गया है और मध्य-सेमेस्टर, जीई के अंक उपर्युक्त सेमेस्टर के AICC और प्रैक्टिकल परीक्षा विभाग में 15 मई तक जमा करने का भी आदेश दिया. साथ ही सभी कॉलेजों में पीजी की मिड सेमेस्टर परीक्षाओं को ऑनलाइन मध्यम से सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया गया. कुलपति डॉ कामिनी कुमार ने कहा की आगे की कार्रवाई तय करने के लिए कोविद प्रकोष्ठ की अगली बैठक 3 मई को डीन के कॉन्फ्रेंस हॉल में सुबह 11 बजे आयोजित की जाएगी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp