Search

यूपी में सरकारी अस्पतालों में बेड नहीं मिलने पर निजी अस्पतालों में कोविड मरीज होंगे भर्ती, सरकार वहन करेगी खर्च

Lucknow: उत्तर प्रदेश में कोरोना विस्फोट के बाद सीएम योगी आदित्‍यनाथ का नया आदेश आया है. रविवार को सीएम ने आदेश दिया कि कोई भी अस्पताल मरीज को वापस नहीं लौटाएगा. अगर सरकारी अस्पताल में बेड नहीं है तो निजी अस्पताल में मरीज को भेजा जाये. मरीज के इलाज में आने वाला पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. यूपी के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि पूरे प्रदेश में इस समय सैनिटाइजेशन का काम चल रहा है. इससे पहले सरकार ने कहा था कि प्रदेश के अस्‍पतालों में बेड पर्याप्‍त हैं. सभी मरीजों को ऑक्सीजन की सुविधा मिल रही है.

शनिवार की तुलना में रविवार को आये 2500 कम मामले

बताते चलें कि उत्‍तर प्रदेश में रविवार को शनिवार की तुलना में 2,500 मामले कम आए हैं. प्रदेश में कोरोना टेस्ट की संख्या भी बढ़ी है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 35,614 नए मामले सामने आए हैं. 25,633 लोग डिस्चार्ज हुए. अब तक 97,79,846 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग गई है. इनमें से 19,97,363 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगी है.

योगी सरकार का दावा है कि रेमडेसिविर दवा भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्‍ध है. दूसरी ओर, अभी भी कई शहरों में जरूरी दवाइयों के लिए लोग एक से दूसरे दुकान पर भटक रहे हैं.

Follow us on WhatsApp