महामारी को लेकर सतर्कता बरतने की बात कही जा रही दूसरी ओर लोगों की लापरवाही भी सामने आ रही है. अपने काम में व्यस्त लोग जान की भी परवाह नहीं कर रहे हैं. सोमवार को जिले में जब बैंक खुली तो लोगों की लंबी कतार लग गयी. कोविड की परवाह किये बिना लोग लगे रहे. इसे भी पढ़ें- 10">https://english.lagatar.in/10-circle-officers-transferred-three-will-continue-in-the-current-post/45657/">10
अंचलाधिकारियों का तबादला, तीन को किया गया विलोपित
बैंककर्मी भी मास्क नहीं लगाये थे
न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता दिखा और न ही मास्क के प्रति लोगों में गंभीरता दिखी. बता दें कि होली व अन्य पर्व की छुट्टी की वजह से आठ दिनों बाद बैंकों में लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है. यह हाल जिले के बेंगाबाद, गांडेय, तिसरी, जमुआ, बगोदर और गावां सहित बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआई और इंडियन बैंक की है. न तो बैंक ग्राहक कोविड नियमों का पालन करते नजर आये और न ही बैंककर्मी मास्क लगाए नजर आए. इसे भी पढ़ें- BHEL">https://english.lagatar.in/bhel-vacancies-more-than-300-apprentice-posts-apply-soon/45295/">BHELने 300 से ज्यादा अपरेंटिस के पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
रखें सोशल डिस्टेंसिंग
बता दें कि गिरिडीह जिले में प्रतिदिन दर्जनों पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. इसके बावजूद नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. इसका खामियाजा आमजन के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों को भी भुगतना पड़ रहा है. इस दौरान एएसआई बीएन मुर्मू ने बैंक पहुंचकर ग्राहकों को फटकार लगाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए कोविड नियम का पालन करने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें- एक">https://english.lagatar.in/dc-had-visited-sadar-hospital-a-day-earlier-the-system-collapsed-the-very-next-day/45623/">एकदिन पहले DC ने किया था सदर अस्पताल का दौरा, अगले दिन ही व्यवस्था ध्वस्त https://english.lagatar.in/tiger-group-criminal-surrenders-with-weapon/45645/
https://urdu.english.lagatar.in/co-transfer-posting-10-zonal-officers-transferred/10968/
https://english.lagatar.in/the-new-social-order-of-corona-of-politics/45648/
Leave a Comment