Anuj Kumar Haidernagar (Palamu): हैदरनगर रेलवे स्टेशन पर नियमित रूप से रेल यात्रियों का कोविड जांच किया जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार को 56 यात्रियों की जांच हुई. वैसे एक महीने से कोविड जांच किया जा रहा है. इसमें अब तक कुल 1295 यात्रियों की जांच हो चुकी है. जिसमें सिर्फ एक पॉजिटिव मिले थे. रेलवे स्टेशन पर शटल व जीडीआर पैसेंजर ट्रेन से सफर करने वाले कुल 56 रेलयात्रियों की कोविड जांच में सभी निगेटिव पाये गये. जांच में शामिल स्वास्थ्यकर्मी प्रमोद कुमार सिंह व सिपाही राम शामिल थे. इसे भी पढ़ें- मोदी-योगी">https://lagatar.in/step-motherly-treatment-with-rae-bareli-in-modi-yogi-government-sonia-gandhi/">मोदी-योगी
सरकार में रायबरेली के साथ सौतेला व्यवहार : सोनिया गांधी उन्होंने बताया कि गत एक माह से हैदरनगर रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेनों के समय में रेल यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है. जांच शिविर में विभागीय अधिकारियों के दिशा निर्देश का पालन करते हुए अधिकतर यात्रियों की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन के शिविर में अब तक 1295 यात्रियों की कोरोना जांच की गई है. जिसमें एकमात्र हाईस्कूल के शिक्षक संक्रमित पाये गये थे. हैदरनगर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर रेलवे स्टेशन परिसर में कोविड जांच शिविर नियमित चल रहा है. आगे भी लगातार जांच का काम चलता रहेगा. इसे भी पढ़ें- कर्नाटक">https://lagatar.in/tension-after-bajrang-dal-workers-murder-in-karnatakas-shivamogga/">कर्नाटक
के शिवमोगा में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के बाद तनाव [wpse_comments_template]
हैदरनगर रेलवे स्टेशन पर कोविड जांच, सभी निगेटिव पाये गये

Leave a Comment