Search

12-14 साल के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरु, सिविल सर्जन ने बच्चों को लगायी वैक्सीन

Ranchi : रांची के सदर अस्पताल में 12 से 14 साल तक के बच्चों के टीकाकरण की शुरुआत हुई. सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार ने अभिज्ञान कुंडू को टीका देकर अभियान की शुरुआत की. टीका लेने के बाद बच्चों के चेहरे पर खुशी थी. खुशी इस बात को लेकर थी कि वे अब सुरक्षित होकर स्कूल जाएंगे. टीकाकरण के पहले दिन शहर के तीन केंद्रों पर वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई हैं. इनमें सदर अस्पताल, राजकीय मध्य विद्यालय जगरनाथपुर और राजकीय मध्य विद्यालय पंडरा के अलावा जिले के 14 प्रखंडों में भी टीकाकरण किया जा रहा. गौरतलब है कि जिले के 2.11 लाख बच्चों को कोरोना से बचाव के लिए कोरबीवैक्स वैक्सीन लगाया जायेगा. इसे भी पढ़ें - UAPA">https://lagatar.in/jharkhand-ranks-fifth-in-the-whole-country-in-arrest-under-uapa-but-behind-in-getting-punishment/">UAPA

के तहत गिरफ्तारी में झारखंड पूरे देश में पांचवें नंबर पर, लेकिन सजा दिलाने में पीछे.

 केंद्र सरकार के निर्देश पर जिले में शुरू हुआ टीकाकरण

रांची सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार ने कहा कि भारत सरकार के निर्देश पर रांची जिले में भी 12 से 14 साल के आयु सीमा वाले बच्चों के टीकाकरण की शुरुआत हुई है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का जैसा गाइडलाइंस आयेगा उसके अनुरूप हम सभी लोग काम करेंगे. इसे भी पढ़ें - Bloomberg">https://lagatar.in/bloomberg-billionaries-index-facebook-founder-mark-zuckerberg-out-of-top-10-elon-musk-at-number-one/">Bloomberg

Billionaries Index : फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग टॉप 10 से बाहर, एलन मस्क नंबर वन पर

 पढ़ाई के साथ बाहर खेलने की भी मिली आजादी

वहीं टीका लेने के बाद भूमिका ने कहा कि कोरोना के कारण पिछले दो साल में पढ़ाई बाधित हुआ है. आज वैक्सीन लेने के बाद सुरक्षित महसूस कर रही हूं. अब मैं स्कूल जाऊंगी और बाहर भी खेलूंगी. वहीं केशरी नंदन जायसवाल ने कहा कि घर पर सभी लोगों ने वैक्सीन ले लिया है और आज मैंने भी वैक्सीन लिया. अब मैं सुरक्षित हूं. इसे भी पढ़ें - प्रशांत">https://lagatar.in/prashant-kishors-assessment-no-matter-how-charismatic-you-are-if-you-wake-up-2-3-months-earlier-bjp-will-not-lose/">प्रशांत

किशोर का आकलन,आप कितने भी करिश्माई नेता क्यों न हों, अगर आप 2-3 माह पहले जागेंगे, तो भाजपा नहीं हारेगी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp