Search

कोरोना से बचाव का सबसे कारगर उपाय कोविड टीका है : रामगढ़ DC

Ramgarh: राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के दिन से 12 से 14 वर्ष के समूह के बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण शुरू हो गया. बुधवार को शुरू हुए टीकाकरण में किशोरों को कोर्बेवैक्स टीका दिया गया. उपायुक्त माधवी मिश्रा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ (पुराना सदर अस्पताल) से टीकाकरण अभियान शुरू किया. मौके पर उपायुक्त ने सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार एवं डीआरसीएचओ डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद प्रसाद को योजनाबद्ध तरीके से जिले के सभी 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों को कोविड टीका उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें-    मोरहाबादी">https://lagatar.in/35-footpath-shops-of-morhabadi-shifted-to-mts-remaining-will-be-shifted-on-wednesday/">मोरहाबादी

की 35 फुटपाथी दुकानें MTS के पास हुईं शिफ्ट, शेष बुधवार को होंगी शिफ्ट       
DC ने बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए विद्यालयों में भी शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने सभी अभिभावकों से कहा कि कोरोना से बचाव का सबसे कारगर उपाय कोविड टीका है, जिसे समय से लेना है. इसलिए सभी अभिभावक यह सुनिश्चित करें कि उनके बच्चे कोरोना का टीका अवश्य लें. उन्होंने सभी से कोरोना को हल्के में नहीं लेने और सरकार द्वारा इससे बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का अनुपालन करने की अपील की. कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार, डीआरसीएचओ डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद, स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों और चिकित्सकों सहित कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-  विनोद">https://lagatar.in/vinod-kapri-asked-pm-modi-will-gujarat-files-not-stop-the-release-of-the-film/">विनोद

कापड़ी का पीएम मोदी से सवाल, गुजरात फाइल्स फिल्म की रिलीज तो नहीं रोकेंगे!         
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp