NewDelhi : सीरम इंस्टिट्यूट और भारत बायोटेक की वैक्सीन के इमर्जेंसी इस्तेमाल पर DCGI की मुहर लग गयी है. दोनों वैक्सीन के इमर्जेंसी इस्तेमाल को मंजूरी पर पीएम मोदी ने खुशी जतायी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक के बाद एक कुल तीन ट्वीट किये. कहा कि अब कोविड मुक्त भारत की दिशा में तेज गति से आगे बढ़ने में मदद मिलेगी.
खबर है कि एक्सपर्ट कमिटी की सिफारिश के बाद ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने सीरम इंस्टिट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को भारत में इमर्जेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है. इसी क्रम में जायडस कैडिला की वैक्सीन जाइकोव-डी’ को तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल के लिए मंजूरी दे दी गयी है.
A decisive turning point to strengthen a spirited fight!
DCGI granting approval to vaccines of @SerumInstIndia and @BharatBiotech accelerates the road to a healthier and COVID-free nation.
Congratulations India.
Congratulations to our hardworking scientists and innovators.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 3, 2021
इसे भी पढ़े : हिमाचल प्रदेश : रोहतांग के पास अटल सुरंग में बर्फबारी के कारण फंसे 300 यात्रियों को रेस्क्यू किया गया
कोविशील्ड और कोवैक्सीन को मंजूरी मिली, भारत को बधाई
दोनों वैक्सीन के इमर्जेंसी इस्तेमाल को मंजूरी मिलने पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने सीरम इंस्टिट्यूट के कोविशील्ड और भारत बायोटेक के कोवैक्सीन को मंजूरी दे दी है. भारत को बधाई. हमारे सभी मेहनती वैज्ञानिकों और इनोवेटर्स को बधाई. भारत में कोरोना वैक्सीन के इमर्जेंसी इस्तेमाल को मंजूरी मिलने पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी स्वागत किया है
इसे भी पढ़े : ब्रिटेन के शोध में खुलासा, कोरोनावायरस का नया स्ट्रेन खतरनाक, इस मुसीबत से निजात पाने में जुटे विशेषज्ञ
कोरोना वैक्सीन : आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बढ़े कदम
पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीन को आत्मनिर्भर भारत के साथ जोड़ते हुए कहा, देश के नागरिकों के लिए गर्व की बात है कि जिन दोनों वैक्सीन के इमर्जेंसी इस्तेमाल को मंजूरी मिली है उनका निर्माण भारत में ही हुआ है. आत्मनिर्भर भारत बनाने की मुहिम में हमारे देश के वैज्ञानिक कितनी मेहनत कर रहे हैं.
इसे भी पढ़े : कोरोना वैक्सीन पर भी राजनीति, अखिलेश ने कहा, बीजेपी की वैक्सीन पर भरोसा नहीं, भाजपा ने डॉक्टरों का अपमान बताया
वैक्सीन के इमरर्जेंसी इस्तेमाल को मंजूरी मिलने का WHO ने स्वागत किया
भारत में कोरोना वैक्सीन के इमर्जेंसी इस्तेमाल को मंजूरी मिलने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी इसका स्वागत किया है. WHO के साउथ ईस्ट एशिया रीजन की रीजनल डायरेक्टर डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा, विश्व स्वास्थ्य संगठन कोविड-19 वैक्सीन्स के इमर्जेंसी इस्तेमाल को मंजूरी देने के भारत के निर्णय का स्वागत करता है.
सीईओ अदार पूनावाला, DCGI निदेशक वीजी सोमानी ने कहा, यह सुरक्षित और प्रभावी
सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे के सीईओ अदार पूनावाला ने भी ट्वीट किया, सभी को नया साल मुबारक हो. कोविशील्ड, भारत के पहले COVID-19 वैक्सीन को मंजूरी मिल गयी है. कहा कि सुरक्षित और प्रभावी यह वैक्सीन आने वाले हफ्तों में रोल-आउट के लिए तैयार है.
DCGI निदेशक वीजी सोमानी ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि यदि सुरक्षा से जुड़ा थोड़ा भी संशय होता तो हम ऐसे किसी भी चीज को मंजूरी नहीं देते. वैक्सीन 100 फीसदी सुरक्षित है.। हल्के बुखार, दर्द और एलर्जी जैसे कुछ दुष्प्रभाव हर वैक्सीन के लिए आम हैं. वैक्सीन से लोग नपुंसक हो सकते हैं, इस दावे को सोमानी ने पूरी तरह से बकवास बताया.