Search

गाय ने चबा लिया बम, उड़ गया जबड़ा, लोगों में आक्रोश

Koderma: जिले के डोमचांच बाजार रोड में एक गाय ने बम चबा लिया, जिससे उसका जबड़ा उड़ गया. इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने सड़क जाम करके विरोध-प्रदर्शन किया. इसे भी पढ़ें -सीएम">https://lagatar.in/nitish-laid-foundation-stone-of-schemes-worth-rs-211-crore-in-nawada/">सीएम

नीतीश ने नवादा में 211 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास

लोगों ने साजिश का आरोप लगाया

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि यह घटना महज दुर्घटना नहीं है, बल्कि शरारती तत्वों की साजिश है. उन्होंने कहा कि हाल ही में सरस्वती पूजा के दौरान हुए विवाद के कारण कुछ शरारती तत्वों ने इलाके में बम रखकर दहशत फैलाने की कोशिश की होगी.

पुलिस ने की जांच, मिले 2 और बम

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की तलाशी शुरू कर दी. तलाश के क्रम में पुलिस को कचरे में रखे 2 और बम मिले. इसके बाद लोगों की चिंता और बढ़ गई. इसे भी पढ़ें -चिया">https://lagatar.in/chia-seeds-provide-amazing-benefits-from-weight-loss-to-many-serious-problems/">चिया

सीड्स वेट लॉस से लेकर कई गंभीर समस्याओं में देता है गजब के फायदे

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp