अंसारी ने अपनी बात रखनी शुरू की. विधायक सीपी">https://lagatar.in/rmc-emphasis-on-development-of-city-with-budget-of-2362-crores-all-houses-will-come-under-holding-tax/39734/">सीपी
सिंह सदन से उठकर जाने लगे. इसपर सीपी सिंह ने कहा कि अगर चमचई नहीं करोगे तब सदन में रहेंगे. चमचई करोगे तो चले जायेंगे. दरअसल मंत्री सीपी सिंह के बाद इरफान अंसारी बोलने के लिए खड़े हुए. उन्होंने कहा कि सीपी सिंह वरिष्ठ विधायक हैं. उन्हें लग रहा था कि सीपी सिंह के अनुभव का लाभ नये विधायकों को मिलेगा, लेकिन जो लोग यह सोच रहे थे कि सीपी सिंह अनुभवी हैं उन्हें गहरा धक्का लगा है. पुलिस की आड़ में उन्होंने सरकार की खामियां गिनवाई है. कोरोना के बावजूद अच्छा काम करने के लिए सरकार की प्रशंसा करने के बजाए खामियां गिनवा रहे. इरफान ने कहा कि पूर्व डीजीपी के आयरन हैंड की बात सरकार को भी खराब लगी. ऐसे में सरकार ने डीजीपी को हटा दिया, लेकिन अगर बीजेपी की सरकार होती तो चुम्मा लेने का काम करती.़ इसे भी पढ़ें : सीएम">https://lagatar.in/cp-singh-wastes-40-crores-on-parking-of-160-vehicles-cm/39718/">सीएम
ने सदन में कहा- सीपी सिंह ने 160 गाड़ियों की पार्किंग पर बर्बाद कर दिये 40 करोड़
मॉब लिंचिंग में 43 लोगों की जान गई
इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य में 5 साल में बीजेपी की सरकार ने मॉब लिंचिंग में 43 लोगों की जान ले ली. बीजेपी नेताओं ने पुलिस से पूछा मरने वाला कौन था, जब पता चला अंसारी है तो कहा ठीक है. उन्होंने कहा कि तबरेज अंसारी मॉब लिंचिंग का आरोपी आरएसएस का एजेंट था. इसके बाद सदन में बीजेपी ने हंगामा शुरू कर दिया. भानू प्रताप शाही ने फिर इरफान को आरएसएस का एजेंट कह दिया. वहीं इरफान ने कहा कि बीजेपी ने साजिश के तहत छत्तीसगढ़ से रघुवर को लाकर यहां का सीएम बनवा दिया. ये लोग 75 करोड़ का चॉकलेट खा गये. इसे भी पढ़ें : बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-5-smugglers-arrested-with-19-cartoon-liquor-consignments-going-from-jharkhand-to-bihar/39733/">बोकारो:19 कार्टून शराब के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, झारखंड से बिहार जा रही थी खेप
Leave a Comment