- 16 साल की उम्र से आरएसएस और जनसंघ से जुड़े.
- फरवरी 2023 से जुलाई 2024 तक झारखंड के राज्यपाल रहे.
- मार्च 2024 से जुलाई 2024 तक तेलंगाना के अतिरिक्त राज्यपाल रहे.
- मार्च 2024 से अगस्त 2024 तक पुदुचेरी के उपराज्यपाल (अतिरिक्त प्रभार) रहे.
- जुलाई 2024 से महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं.
Lagatar Desk
Ranchi : महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन NDA की तरफ से उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे. वह झारखंड के राज्यपाल भी रह चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्विट कर इस बारे में जानकारी दी है. इसके साथ ही तमाम दूसरों नामों को लेकर चल रहे अटकलों का दौर खत्म हो गया है. जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद से यह पद रिक्त है. अगले माह उप राष्ट्रपति पद का चुनाव होना है.
सीपी राधाकृष्णन का पूरा नाम चंद्रपुरम पोनुसामी राधाकृष्णन है. वह भारतीय राजनीति का प्रमुख चेहरा और भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं. वर्तमान में वह महाराष्ट्र के 24वें राज्यपाल हैं. उन्होंने 31 जुलाई 2024 को महाराष्ट्र के राज्यपाल का पद संभाला.
तमिलनाडु के मोदी
सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु के तिरुपुर के रहने वाले हैं. 20 अक्टूबर 1957 को उनका जन्म हुआ था. उन्हें तमिलनाडु का मोदी" कहा जाता है. वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और जनसंघ से 16 वर्ष की उम्र से जुड़े हुए हैं. संसद सदस्य, राज्यपाल और विभिन्न समितियों के अध्यक्ष का पद संभाल चुके हैं. उनका राजनीतिक कैरियर लंबा और विविधतापूर्ण रहा है.
सीपी राधाकृष्णन के बारे में अन्य जानकारी
- 1998 और 1999 में कोयंबटूर से लोकसभा सदस्य चुने गए.
- 2003 में उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 58वें सत्र को संबोधित किया.
- 2014 में वे ताइवान जाने वाले पहले भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे.
- 2003 से 2006 तक बीजेपी तमिलनाडु के राज्य अध्यक्ष रहे.
- 2020 से 2022 तक वे केरल के लिए बीजेपी प्रभारी थे.
- 2004, 2014 और 2019 में लोकसभा चुनाव लड़े लेकिन हार गए.
- 2014 में उन्होंने तमिलनाडु में बीजेपी उम्मीदवारों में सबसे अधिक वोट से जीते.
- 2016 से 2020 तक अखिल भारतीय नारियल बोर्ड के अध्यक्ष रहे.
- तमिलनाडु में 93 दिनों की रथयात्रा का नेतृत्व किया.
Leave a Comment