Ranchi: भाजपा विधायक सीपी सिंह और नवीन जायसवाल ने गुरुवार को रिम्स में बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा के स्वास्थ्य की जानकारी ली. सीपी सिंह ने कहा कि डॉक्टरों ने उन्हें बताया है कि अभी उन्हें स्टेबल करने का प्रयास किया जा रहा है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ हों और अपने परिवार के साथ सामान्य जीवन जी सकें. उनकी बेहतरी के लिए भाजपा हर संभव प्रयास जारी रखेगी. पार्टी के दोनों नेताओं से राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने भी मंगल मुंडा के स्वास्थ्य एवं इलाज की व्यवस्था की जानकारी ली. बताते चलें कि पिछले दिनों मंगल मुंडा दुर्घटना में गंभीर रूप से घाय़ल हो गए थे.
इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश हाईकोर्ट का बांग्लादेश में इस्कॉन की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने से इनकार