Ranchi: पूर्व विधानसभाध्यक्ष और पूर्व मंत्री सह विधायक सीपी सिंह के सुरक्षाकर्मियों को वापस बुला लिया गया है. सीपी सिंह की सुरक्षा में 1 हवलदार और 4 सिपाही पिछले 17 सालों से उनके आवास में तैनात थे. जिन्हें डोमिसाइल आंदोलन के दौरान तैनात किया गया था. रात के नौ बजे उन्हें पुलिस लाइन से आदेश आया कि उनकी सेवा वहां समाप्त हो चुकी है और वे वापस पुलिस लाइन आ जाएं. जिस वक्त उन्हे ये आदेश मिला सुरक्षाकर्मी खाना बना रहे थे. आदेश मिलते ही सुरक्षाकर्मियों ने अपना सामान समेटा और पुलिस लाइन से आयी गाड़ी में वापस लौट आए.
इसे भी पढ़ें-
बाबूलाल के नेता प्रतिपक्ष बनने पर 19 जनवरी को हाईकोर्ट सुनाएगा फैसला
सीपी सिंह ने खुद को बताया “आयरन हैंड” के पहले शिकार
सीपी सिंह ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए तंज कसते हुए कहा है कि वे झारखंड पुलिस के ‘आयरन हैंड’ के पहले शिकार हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि रांची की जनता की सुरक्षा उन्हे मिली हुई है और उनके आवास से सुरक्षाकर्मियों को हटाने से उन्हे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. उन्होंने रात को ही डीजीपी एम वी राव को मैसेज कर थैंक्स फोर रिवेंज (बदले के लिए धन्यवाद) बोल दिया. बता दें कि मुख्यमंत्री के काफिले के घेराव के बाद डीजीपी एम वी राव ने कहा था कि पुलिस ‘आयरन हैंड’ का इस्तेमाल करेगी और इसपर बीजेपी ने आपत्ति की थी.
इसे भी पढ़ें-
किसान हित से समझौता नहीं: भूपिंदर सिंह मान सुप्रीम कोर्ट के बनाये पैनल से हटे
पहले से ही सरकार और बीजेपी के बीच टकराव चल रहा है. इस मामले के बाद माना जा रहा है कि बीजेपी और सरकार के बीच टकराव और बढ़ेगा.