Hazaribagh: भाकपा के राज्य सचिव सह हजारीबाग के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने सोमवार को प्रेस वार्ता में की. उन्होंने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 23, 24 और 25 सितंबर को हजारीबाग में होगी. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाकपा नेता डी राजा और पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता सहित अन्य राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे. तीन दिवसीय कार्यसमिति की बैठक में पार्टी की अग्रिम रणनीति निर्धारित की जाएगी. मेहता ने कहा कि देश में बढ़ रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए भाकपा आंदोलनरत है. साथ ही गैर भाजपा शासित राज्यों में केंद्र सरकार राज्य सरकार को अपदस्थ करने की कोशिश कर रही है. उसके खिलाफ भी बिगुल फूंका जाएगा. पूर्व सांसद ने कहा कि झारखंड में केंद्र की भाजपा सरकार हेमंत सरकार को लगातार अपदस्थ करने की कोशिश कर रही है. जब चुनाव आयोग ने बंद लिफाफा झारखंड के राज्यपाल को भेजा है, तो उसे खोल कर झारखंड की जनता को सार्वजनिक तौर पर बताना चाहिए. लेकिन अंधकार में रखकर भाजपा सरकार हेमंत सरकार को अपदस्थ करने की कोशिश कर रही है. इसे भी पढ़ें– दुमका">https://lagatar.in/dumka-ankita-murder-case-section-144-implemented-in-the-district/">दुमका
: अंकिता हत्याकांड- जिले में धारा 144 लागू उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार के अपदस्थ होने की अफवाह से आज बेटी अंकिता को न्याय नहीं मिल सका है. दुमका की बेटी को एक तरफा प्यार के कारण सिरफिरा आशिक ने जिंदा जला दिया और पुलिस कस्टडी में वह मुस्कुरा कर न्याय की गुहार लगा रहा है. यह झारखंड की विधि व्यवस्था के खिलाफ है. राज्य की पुलिस को त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को कोर्ट से फांसी की सजा देनी चाहिए. इसे भी पढ़ें– दुमका">https://lagatar.in/dumka-outrage-on-the-road-after-ankitas-death-market-closed-city-turned-into-police-camp/">दुमका
: अंकिता की मौत के बाद सड़क पर आक्रोश, बाज़ार बंद, शहर पुलिस छावनी में तब्दील [wpse_comments_template]
भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए भाकपा आंदोलनरत : भुवनेश्वर प्रसाद मेहता

Leave a Comment