Search

बेरमो में सीपीआई और किसान सभा ने मांगों के समर्थन में किया प्रदर्शन

Bermo : सीपीआई एवं अखिल भारतीय किसान महासभा की कसमार अंचल इकाई ने गुरुवार को विभिन्न मांगों के समर्थन में कसमार प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. इससे पूर्व सीपीआई नेता दिवाकर महतो के नेतृत्व में कार्यकर्ता एवं किसान कसमार स्थित बाजारटांड़ से जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान मदन महतो की अध्यक्षता में एक सभा भी आयोजित की गयी. सभा को संबोधित करते हुए किसान सभा के झारखंड राज्य उपाध्यक्ष पंचानन महतो ने कहा कि सरकार को किसानों की कोई चिंता ही नहीं है. लगातार किसान विरोधी विधेयक लाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को लेकर लाए गए तीनों विधेयक वापस ले. साथ ही हमारी मांगों पर पहल नहीं हुई तो आंदोलन और भी तेज करेंगे. इसे भी पढ़ें -बीजेपी">https://lagatar.in/bjp-workers-meet-nishikant-dubey-demand-to-build-railway-halt/142656/">बीजेपी

कार्यकर्ता निशिकांत दुबे से मिले, रेलवे हॉल्ट बनाने की मांग

किसान मालिकाना हक से वंचित हो गए हैं

प्रखंड सचिव दिवाकर महतो ने कहा कि जमीन की लगान रसीद सरकार के द्वारा बंद कर देने से किसान मालिकाना हक से वंचित हो गए हैं. उन्होंने कहा कि बहुत सारे किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि की केवल एक क़िस्त मिली है. उन्होंने बीमा राशि नहीं मिलने का मामला भी उठाया. साथ ही कहा कि वर्ष 2018 में कसमार प्रखंड सहित पूरा जिला सुखाड़ से प्रभावित रहा. पर किसानों को फसल बीमा की राशि का भुगतान नहीं किया गया है. इसके अलावा वृद्धा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि एक हजार रुपये  से बढ़ाकर तीन हजार रुपये मासिक करने की मांग भी की. सभा के अंत मे राज्यपाल के नाम मांगों से संबंधित एक ज्ञापन बीडीओ को सौंपा गया. सभा को रमेशचंद्र महाराज, महेंद्र मुंडा, साधुचरण गोसाई, श्यामसुंदर महतो, महादेव महतो, अनंत सिन्हा, लालमोहन सिंह, दयाल महतो आदि ने भी संबोधित किया. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp