Search

सीपीआई ने दिशोम गुरु को 81वें जन्मदिन की दी बधाई

Ranchi: आज दिशोम गुरु शिबू सोरेन के 81 वें जन्मदिन के अवसर पर सीपीआई के वरिष्ठ नेता सह पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता और रांची जिला सह राज्य कार्यकारणी सदस्य अजय कुमार सिंह उनके आवास पहुंचे. वहां गुरू जी को पुष्प और बुके देकर स्वस्थ और दीर्घायु रहने की कामना की. बातचीत के दरमियान श्री मेहता ने कहा कि हम दोनों ने राजनीति की शुरुआत एक ही विद्यालय से 1966 में कम्युनिस्ट पार्टी में शामिल होकर कॉम मज़रूल हुसैन के नेतृत्व में महाजनों और जमींदारों के खिलाफ आंदोलन शुरू किया था. 1973 में झारखंड मुक्ति मोर्चा का गठन किया, उसके बावजूद आज भी पार्टी के साथ संबंध कायम है. इसे भी पढ़ें - महाकाल">https://lagatar.in/madhya-pradesh-governments-bulldozer-ran-on-257-houses-in-the-city-of-mahakal/">महाकाल

की नगरी में 257 मकानों पर चला मध्य प्रदेश सरकार का बुलडोजर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp