Search

रांची के दलादली चौक के पास माकपा नेता व जमीन कारोबारी सुभाष मुंडा की गोली मारकर हत्या, गुरुवार को रांची बंद का आह्वान

Ranchi :  माकपा नेता सुभाष मुंडा की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना बुधवार की रात जिले के रातू थाना क्षेत्र के दलादली चौक के पास हुई. जहां एक बाइक सेआए दो अपराधियों ने सुभाष मुंडा को गोली मार दी. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा सुभाष मंडा को आनन-फानन में रिंची हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी.

ऑफिस में घुस कर मारी गोली

जानकारी के मुताबिक, सुभाष मुंडा का दलादली चौक स्थित ऑफिस है. अपराधियों ने ऑफिस में घुस कर सुभाष मुंडा को गोली माी. आशंका जताई जा रही है कि सुभाष मुंडा को जमीन विवाद को लेकर गोली मारी गई है. सुभाष मुंडा जमीन के कारोबार से भी जुड़े हुए थे.
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/442.jpg"

alt="" width="810" height="446" />

आक्रोशित लोगों ने शराब दुकान को किया आग के हवाले, की तोड़फोड़

घटना के बाद दलादली चौक के पास रहने वाले लोग आक्रोशित हो गए और आसपास की दुकानों में तोड़फोड़ करने लगे.  शराब की दुकान को आग के हवाले कर दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मामला शांत कराने का प्रयास किया, लोग मानने को तैयार नहीं थे. लोगों के गुस्से को देखते  पांच थाना से अतिरिक्त पुलिस बल को दलादली चौक भेजा गया. देर रात तक स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी. रांची के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी दलादली पहुंचे. इनमें एसएसपी, हटिया के डीएसपी, ग्रामीण एसपी और एसपी सिटी शामिल हैं. आक्रोशित लोगों ने पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की. सिटी एसपी की गाड़ी को आक्रोशित भीड़ ने क्षतिग्रस्त कर दिया.

मांडर विधानसभा उपचुनाव में चुनाव लड़े थे सुभाष 

सुभाष मुंडा जून 2022 में हुए मांडर विधानसभा उप चुनाव सीपीएम के टिकट पर चुनाव लड़े थे. उन्हें 2797 वोट मिला था. इससे पहले भी सुभाष मुंडा मांडर विधानसभा से चुनाव लड़ चुके थे.

गुरुवार को रांची बंद

सुभाष मुंडा की हत्या के विरोध में राज़ी पड़हा सरना प्रार्थना सभा, आदिवासी छात्र संघ, 21 पड़हा नगड़ी समेत कई संगठनों ने गुरुवार को रांची बंद का आह्वान किया है.
इसे भी पढ़ें रांची">https://lagatar.in/ranchi-police-appeals-to-the-general-public-avoid-using-atm-booths-without-security-guards/">रांची

पुलिस की आम लोगों से अपील, बिना सुरक्षा गार्ड वाले एटीएम बूथों का इस्तेमाल करने से बचें
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp