किसानों की मौत ब्रिटिश काल से भी बर्बर
पुतला दहन कार्यक्रम में माकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य रामचंद्र ठाकुर ने कहा कि मोदी राज मे किसानों की हुई मौत ब्रिटिश काल से भी बर्बर है. किसान आंदोलन से घबराकर भाजपा ने यह कायरतापूर्ण हमला किया है. पार्टी के जिला कमिटी सदस्य प्रदीप कुमार विश्वास ने कहा कि मोदी सरकार के हमले और भय से किसानों का आंदोलन रूकने वाला नहीं है. इसे भी पढ़ें- पश्चिमी">https://lagatar.in/west-singhbhum-jhamumo-district-committee-to-be-expanded-100-flags-to-be-displayed-at-intersections-in-each-block/">पश्चिमीसिंहभूम झामुमो जिला समिति का विस्तार, हर प्रखंड के चौक-चौराहों पर 100 झंडे लगेंगे इस कार्यक्रम में माकपा के गोमिया प्रखंड सचिव राकेश कुमार, माकपा नेता विनय स्वर्णकार, भोला स्वर्णकार, अजय कुमार, गौतम राम, केशु कुमार, बैधनाथ ठाकुर, विश्व चंद रिकि, शिवनाथ पासवान, शंकर यादव, नरेश यादव, बंगाली पासवान, लक्ष्मन कुमार और सुगन यादव समेत कई लोग शामिल थे. इसे भी पढ़ें- सुपौल:">https://lagatar.in/supaul-four-dozen-mobiles-including-eight-lakh-cash-looted-from-flipkarts-office/">सुपौल:
फ्लिपकार्ट के ऑफिस से आठ लाख कैश समेत चार दर्जन मोबाइल की लूट [wpse_comments_template]
Leave a Comment