Search

भाकपा माओवादी ने की क्रांतिकारी ऑपरेशन प्रहार को हराने की अपील

Ranchi : भाकपा माओवादी ने क्रांतिकारी ऑपरेशन प्रहार को हराने की अपील की है. इसको लेकर भाकपा माओवादी के सेंट्रल रीजनल ब्यूरो के प्रवक्ता प्रताप ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. प्रताप द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि माओवादियों के खिलाफ केंद्र द्वारा नियोजित एक नये और उच्च काउंटर क्रांतिकारी ऑपरेशन प्रहार को हराएं. 26 सितंबर को गृह मंत्री ने नयी दिल्ली में माओवादी आंदोलन को लेकर 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और पुलिस अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की थी. इस बैठक में उप गृह मंत्री नित्यानंद रॉय और गृह सचिव अजय कुमार बल्ला और खुफिया ब्यूरो के निदेशक अरविंद कुमार भी कुछ अन्य केंद्रीय मंत्रियों के साथ शामिल थे. गृह मंत्री ने स्पष्ट रूप से माओवादी मुद्दे पर एक वर्ष ध्यान केंद्रित करने के लिए इसे पूरी तरह से समाप्त करने का निर्देश दिया है. इसे भी पढ़ें- लातेहार">https://lagatar.in/latehar-naxalite-attack-reviewed-big-campaign-will-be-run-against-jjmp/">लातेहार

नक्सली हमले की हुई समीक्षा, JJMP के खिलाफ चलेगा बड़ा अभियान
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/Maoist111.jpg"

alt="" width="929" height="1280" />

अभियान को हराने का आह्वान

माओवादियों की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि गृह मंत्री ने निर्धारित समय में माओवादियों को खत्म करने के लिए विस्तृत नयी और उच्च सैन्य योजना  और प्रभावित राज्यों को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार भारी धन और अतिरिक्त बल प्रदान करने का वादा किया. हमारा केंद्रीय क्षेत्रीय ब्यूरो (आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र)  पीएलजीए के नेतृत्व में इस अभियान को हराने का आह्वान किया है. इसे भी पढ़ें- सिदगोड़ा">https://lagatar.in/sidgora-the-child-died-in-the-stomach-of-a-pregnant-resident-of-bagunahatu-the-family-created-a-ruckus-in-mgm/">सिदगोड़ा

: बागुनहातु निवासी गर्भवती के पेट में बच्चे ने दम तोड़ा, परिजनों ने एमजीएम में किया हंगामा

आठ महीने के मिशन को किया विफल

प्रताप ने दावा किया कि पीएलजीए नेतृत्व के तहत नवीनतम डीकेएसएमसी (दंडकारण्य विशेष सैन्य आयोग) की रिपोर्ट के अनुसार क्रांतिकारी जनता और पीपुल्स मिलिशिया ने कम से कम 90 पुलिसकर्मियों को खत्म कर दिया और 269 घायल हो गए. उनके 8 महीने के मिशन की विफलता के कारण अब केंद्रीय गृह मंत्री ने व्यक्तिगत रूप से लिया है. विकास के बहाने नई और उच्च संचालन योजना तैयार की और उसे राजनीतिक रंग दिया. उन्होंने लोगों के सभी मुद्दों को एक तरफ छोड़ दिया और बड़े बजट से माओवादियों के खात्मे के लिए एक सैन्य योजना तैयार की.

भाकपा माओवादी के समर्थन में मजबूती से खड़े हों

प्रताप ने कहा कि भारतीय शासक वर्ग एक गहरे वित्तीय और राजनीतिक संकट का सामना कर रहा है. केंद्र की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मेहनतकश जनता संघर्ष कर रही है. शासक वर्ग इस बात को अच्छी तरह जानते हैं कि माओवादियों का सफाया किए बिना उनके पास अपनी जनविरोधी नीतियों को लागू करने का कोई मौका नहीं है. वर्तमान में हमारा ब्यूरो सभी क्रांतिकारी समर्थक लोगों से अनुरोध करता है कि वे भारतीय क्रांति को बचाने के लिए नए और उच्च सैन्य अभियान को हराने के लिए भाकपा माओवादी के समर्थन में मजबूती से खड़े हों. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp