Search

प्रतिक्रांतिकारी मिलिटरी अभियान समाधान के प्रहार- 3 के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अभियान को भाकपा माओवादी ने किया सफल बनाने का आह्वान

 Ranchi : प्रतिक्रांतिकारी मिलिटरी अभियान समाधान के प्रहार- 3 के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अभियान को भाकपा माओवादी ने सफल बनाने का आह्वान किया है. दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमिटी के प्रवक्ता विकल्प ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि 24 नवंबर ( किशन जी के बरसी के अवसर पर) से प्रतिक्रांतिकारी मिलिटरी अभियान समाधान के प्रहार- 3 के हमले खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अभियान को सफल बनाने और भारत में जन युद्ध के समर्थन की अंतर्राष्ट्रीय कमेटी ने आहवान दिया है. इस अभियान की पहल करने वाली कमेटी की इतालवी और गैलीशियाई इकाइयों को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी की दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी तहे दिल से क्रांतिकारी धन्यवाद के साथ लाल सलाम पेश करती है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/m-2.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें - माओवादी">https://lagatar.in/the-arrest-of-maoist-prashant-bose-and-sheela-marandi-was-the-result-of-a-conspiracy-in-the-naxalite-organization/">माओवादी

प्रशांत बोस व शीला मरांडी की गिरफ्तारी नक्सली संगठन में साजिश का नतीजा!

 हमले का भंडाफोड़ करते हुए व्यापक तौर पर प्रचार आंदोलन का आयोजन करे

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/m3.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> प्रवक्ता विकल्प ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि इस अभियान के तहत दंडकारण्य के सभी छापामार आधार क्षेत्रों, छापामार क्षेत्रों गांव में समाधान ( प्रहार 3) पर हर दिन विरोधी सभा सम्मेलनों, रैलियों और समाधान चौतरफा हमलों का भंडाफोड़ करते हुए व्यापक तौर पर प्रचार आंदोलन के कार्यक्रमों का आयोजन करें. स्पेशल जोनल कमेटी तमाम पार्टी कतारों, पीएलजीए के तीनों बलों का आह्वान करती है कि वह जन आंदोलन जन प्रतिरोध और जन युद्ध को तेज व विस्तार करते हुए समाधान (प्रहार 3) हमले को परस्त करें. गोरिल्ला बेस, जनताना सरकार को बचाएं, मजबूत करें व उनका विस्तार करें. इसे भी पढ़ें -तीन">https://lagatar.in/three-ministers-submitted-their-resignations-to-cm-gehlot-will-meet-the-governor-in-the-evening/">तीन

मंत्रियों ने सीएम गहलोत को सौंपा इस्तीफा, शाम को राज्यपाल से करेंगे मुलाकात

 अमानवीय अत्याचार और हत्याओं का सिलसिला बेरोकटोक जारी है

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/m4.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> प्रवक्ता विकल्प ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों को देशी और विदेशी कारपोरेट घरानों के हवाले करने के मकसद से मई 2017 से प्रति क्रांतिकारी रणनीतिक मिलिट्री समाधान योजना पर अमल कर रही है. इस योजना के तहत हमारी पार्टी पीएलजीए और जनताना सरकारों पर चौतरफा हमला के साथ पार्श्विक दमन जारी है. जगह-जगह पुलिस कैंप बैठा कर कॉर्पोरेट सिक्योरिटी को मजबूत और विस्तार करते हुए दंडकारण्य को पुलिस अर्धसैनिक और सैन्य बलों का छावनी बनाया जा रहा है. झूठी मुठभेड़ और महिलाओं पर अमानवीय अत्याचार और उनकी हत्याओं का सिलसिला बेरोकटोक जारी है. विकास के नाम पर सड़क, पुल, पुलिया, मोबाइल टावर, पुलिस कैंप, के जरिए विदेशी कॉरपोरेट घरानों के फायदे के लिए बड़े-बड़े बांधों बड़ी खनन और औद्योगिक परियोजनाओं के निर्माण की कोशिश की जा रही है. इस साजिश से अवगत छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, ओडिशा, झारखंड और बंगाल की जनता खासकर आदिवासी मूलवासी पुलिस कैंपों के खिलाफ लगातार आंदोलन कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें -अमेरिका">https://lagatar.in/for-the-first-time-in-america-a-woman-took-over-the-post-of-president-kamala-harris-created-history/">अमेरिका

में पहली बार महिला ने संभाला राष्ट्रपति पद, कमला हैरिस ने रचा इतिहास [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp