Search

भाकपा माओवादी ने की लखीमपुर घटना की निंदा, कहा- हत्या से संघर्षरत किसानों को डरा नहीं सकते

Ranchi: भाकपा माओवादी ने लखीमपुर खीरी घटना की निंदा की है. प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया है कि ऐसी घटनाओं से संघर्षरत किसानों को नहीं डरा सकते. शाहीनबाग, सीलिंगेर, कसार, तिकुनिया आज के शासकों का हत्याकांड का सबूत है. भाकपा माओवादी के मध्य रीजनल ब्यूरो के प्रवक्ता प्रताप ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि आप सभी लोग 500 से 1000 लोगों से दस्ते बनो, टेंगा लेकर तैयार रहो जेल जाने से भी चिंता का कोई बात नहीं है. वहां पर छह महीने से ज्यादा नहीं रहोगे. ये बातें चंडीगढ़ में भाजपा के किसान मोर्चा की सभा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कही हैं. इसे भी पढ़ें- चाकुलिया:">https://lagatar.in/chakulia-husband-arrested-after-killing-wife-and-closing-house/">चाकुलिया:

पत्नी की हत्या कर घर बंद कर फरार हुआ पति गिरफ्तार

पुलिस आईजी से भी मिल रही चेतावनी

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि 27 सितंबर का भारत बंद के समर्थन में दंडकारण्य में कोई सामने ना आए, कहते हुए पुलिस आईजी से भी चेतावनी मिल रही है. हमारी पार्टी यह आशा कर रही है कि आप उनके जाल में ना फंसें. इसे भी पढ़ें- चांडिल">https://lagatar.in/one-arrested-with-20-pudding-brown-sugar-in-chandil-sent-to-jail/">चांडिल

में 20 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ एक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

किसान मुकेश सिंह को जलाकर मार डाला

प्रेस विज्ञप्ति में आरोप लगाया गया कि हरियाणा के बहादुरगन में बीते 17 जून को कसार गांव में मुकेश सिंह को जिंदा जलाकर मार डाला गया. पांच दिन पहले उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में चार किसानों को तेज रफ्तार गाड़ी ने रौंद डाला. इसमें केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे आशीष मिश्रा पर आरोप है, पर उनकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है. हमारी पार्टी किसानों की हत्याओं की घोर निंदा करती है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp