Nirsa : भाकपा माले के पूर्व महासचिव कामरेड विनोद मिश्र की 23 वीं पुण्यतिथि पर संकल्प सभा का आयोजन डूमरकुंडा उत्तर के पंचायत भवन में किया गया. सबसे पहले उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. सभा में उपेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की किसान-मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन में किसानों की ऐतिहासिक जीत हुई है. अब निजीकरण व जन विरोधी नीतियों, महंगाई, रोजगार के सवाल पर जीत हासिल करनी है. कामरेड विनोद मिश्र कहते थे कि इतिहास के बड़े सवाल सडकों पर जनसंघर्षों में ही हल होते हैं. आज उनके ये शब्द एक बार फिर सही साबित हुए हैं. 2021भारतीय जनता के लिए बहुत भयावह साल रहा है. ऐसे समय में आज के दिन संकल्प लेना होगा कि भाकपा माले को विचारधारात्मक तौर पर साहसिक, सांगठनिक तौर पर मजबूत रचनात्मक पहलकदमी वाली और जनता की दावेदारी को आगे बढाने वाली पार्टी के रूप में संगठित करें. जनसंघर्षों की जीत की गारंटी मजबूत पार्टी ही कर सकती है. नयी चुनौतियों के इस दौर में हम पार्टी के विस्तार की नयी संभावनाओं को भी देख सकते हैं. इसलिये छोटे से छोटे कार्यकर्ता को अपने स्तर पर संघर्ष करना पड़ेगा. इस अवसर पर माले नेता नागेन्द्र कुमार, कृष्णा सिंह, मनोरंजन मलिक, हरेन्द्र सिंह, जगदीश शर्मा, जितेन पांडेय, गणेश महतो, जितेंद्र शर्मा, रामवृक्ष यादव, लक्ष्मीनारायण दास, सत्येन्द्र चौहान, रामलखन राय, रविन्द्र वर्णवाल, अशोक महतो, संजीत राउत, राजू चौहान, राजनारायण महतो, बच्चीया देवी, सपीना देवी, जमाल अंसारी, पंचानंद माझी, नारायण मोदी, निरंजन नायक, नौरेन राखा, अजय वर्णवाल, रघुनाथ यादव, तपन बाउरी, साधु चौहान, उमा बाउरी आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-bihars-participants-showed-stamina-in-weight-lifting/">धनबाद
: वेट लिफ्टिंग में बिहार के प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम [wpse_comments_template]
भाकपा माले ने मनाई कॉमरेड विनोद मिश्र की पुण्यतिथि

Leave a Comment