Search

भाकपा विधायक विनोद कुमार सिंह कोरोना पॉजिटिव, होम क्वारंटीन

जरूरी हो तभी फोन करें

Giridih: बगोदर विधानसभा क्षेत्र से भाकपा माले विधायक विनोद कुमार सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं. विधायक ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. कहा कि वे कोविड पॉजिटिव हो गए हैं. चिकित्सकों की सलाह पर घर पर आराम कर रहे हैं और चिकित्सक के संपर्क में हैं.

व्हाट्सएप से करें संपर्क

उन्होंने आमलोगों से भी आग्रह किया है कि बहुत जरूरी हो तो मैसेज और व्हाट्सएप के जरिये संपर्क कर सकते हैं. साथ ही कहा कि बहुत जरूरी कार्य रहने पर ही फोन करें.  विधायक विनोद कुमार सिंह के कोरोना संक्रमित होने से भाकपा माले कार्यकर्ताओं में मायूसी है. लोगों ने उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है.

रहें सतर्क

बता दें कि वे जनता के बीच हमेशा सक्रिय रहा करते हैं. इस वजह से अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हैं. लेकिन कोरोना की जो स्थिति है उसमें अधिक से अधिक सतर्क रहने की जरूरत है. वैसे भी राज्य में लॉकडाउन लगा है. इसमें आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर बाकी सब बंद है. कोरोना गाइडलाइन के तहत लोगों को घरों में रहना है. बीते चौबीस घंटे के कोरोना रिपोर्ट देखें तो राज्य में संक्रमितों की संख्या 6 हजार के करीब है. इसमें गिरिडीह जिले में संक्रमितों की संख्या 220 है. इसमें 10 की मौत भी हो चुकी है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp