Ranchi : अलबर्ट एक्का चौक के पास भाकपा माले ने पेगासस केस के विरोध में विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही माले कार्यकर्ताओं ने पेगासस कांड की न्यायिक जांच कराने की मांग की है. माले कार्यालय से अलबर्ट एक्का चौक तक विरोध मार्च निकाला गया. इसे भी पढ़ें-
गठबंधन">https://lagatar.in/the-success-of-the-schemes-of-the-coalition-government-and-the-wrong-policies-of-the-center-should-be-taken-to-the-public-avinash-pandey/">गठबंधन
सरकार की योजनाओं की सफलता और केंद्र की गलत नीतियों को जनता तक पहुंचाना हो प्राथमिकता: अविनाश पांडेय जिला सचिव ने क्या कहा
भाकपा माले के जिला सचिव भुवनेश्वर केवट ने कहा की जिस देश में भूख से मौत हो रही हो वहां की सरकार के द्वारा 15 हजार करोड़ रुपये जासूसी में खर्च करना जनता का अपमान है. इजराइली कंपनी से चोरी-छिपे डील पूरी तरह से देशद्रोह जैसी है. भाजपा नेताओं को अब झूठ बोलने के बजाय सच्चाई कबूल करना चाहिए और नैतिकता के आधार पर पद से इस्तीफा देना चाहिए. इसे भी पढ़ें-
जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-paan-tanti-society-opposed-the-inclusion-of-the-books-story-in-the-competitive-examination/">जमशेदपुर
: पान (तांती) समाज ने पुस्तक की कहानी को प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल करने का किया विरोध विरोध में ये थे उपस्थित
विरोध प्रदर्शन के दौरान दक्षिण छोटनागपुर प्रभारी मोहन दत्ता , नगर सचिव नंदिता भट्टाचार्य, जिला कमेटी के सदस्य जगरनाथ उरांव, तरुण कुमार, नॉरिन अख़्तर ,आदिवासी संघर्ष मोर्चा के सुदामा खलखो, अमानत गद्दी ,संतोष मुंडा ,एइनामुल हक, सिनगी खलखो , आईती तिर्की शहनाजखातून, तमन्ना, पप्पू मिस्त्री आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment