झारखंडी जन भावना से खिलवाड़
उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार द्वारा स्थापित इन नीतियों को पार्टी ने हमेशा झारखंड विरोधी करार दिया है. भाकपा माले नेताओं ने इन नीतियों को हेमंत सरकार द्वारा जारी रखे जाने पर तीखी आलोचना की है और इसे झारखंडी जन भावना से खिलवाड़ कहा है. झारखंडी युवाओं की उपेक्षा कर कोई भी सरकार राज्य में चैन से नहीं रह सकती है. हेमंत सरकार की अनदेखी की वजह से भाजपा जैसी झारखंड विरोधी और आपस फूट डालने वाली ताकतों को यहां राजनीतिक रोटी सेंकने का मौका मिल रहा है.हेमंत सरकार युवाओं के आक्रोश को समझे
माले विधायक विनोद सिंह ने वर्तमान स्थानीयता नीति को वापस लेने के लिए सदन में सवाल भी उठाया था, लेकिन इसे वापस लेने से हेमंत सरकार मुकरती रही है. भाकपा माले के नेताओं ने कहा है कि हेमंत सरकार युवाओं के आक्रोश को समझे और प्रदेश में स्थानीयता एवं बेरोजगारी के समाधान के लिए तुरंत कदम उठाये. इसे भी पढ़ें – ओवैसी">https://lagatar.in/firing-on-owaisis-car-both-the-accused-caught/">ओवैसीकी गाड़ी पर फायरिंग, दोनों आरोपी पकड़ाये [wpse_comments_template]

Leave a Comment