Search

10 फरवरी को भाकपा माले राज्यव्यापी छात्र आंदोलन करेगी

Ranchi :  गुरुवार को माले विधायक विनोद सिंह और भाकपा माले के राज्य सचिव मनोज भक्त ने कहा है कि वर्तमान भाषा आधारित नियोजन नीति को सरकार तुरंत वापस ले, नहीं तो 10 फरवरी को छात्र युवा राज्यव्यापी आंदोलन करेगी. भाकपा माले 1932 के खतियान या राज्य में हुए अंतिम सर्वे आधारित स्थानीयता नीति के पक्ष में है और  स्थानीयता ही नियोजन का आधार बनाया जाना चाहिए. हेमंत सरकार के गठन के समय से ही रघुवर सरकार की स्थानीयता एवं भाषा नीति को वापस लेने की मांग भाकपा-माले करती रही है.

झारखंडी जन भावना से खिलवाड़

उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार द्वारा स्थापित इन नीतियों को पार्टी ने हमेशा झारखंड विरोधी करार दिया है. भाकपा माले नेताओं ने इन नीतियों को हेमंत सरकार द्वारा जारी रखे जाने पर तीखी आलोचना की है और इसे झारखंडी जन भावना से खिलवाड़ कहा है. झारखंडी युवाओं की उपेक्षा कर कोई भी सरकार राज्य में चैन से नहीं रह सकती है. हेमंत सरकार की अनदेखी की वजह से भाजपा जैसी झारखंड विरोधी और आपस फूट डालने वाली ताकतों को यहां राजनीतिक रोटी सेंकने का मौका मिल रहा है.

हेमंत सरकार युवाओं के आक्रोश को समझे

माले विधायक विनोद सिंह ने वर्तमान स्थानीयता नीति को वापस लेने के लिए सदन में सवाल भी उठाया था, लेकिन इसे वापस लेने से हेमंत सरकार मुकरती रही है. भाकपा माले के नेताओं ने कहा है कि हेमंत सरकार युवाओं के आक्रोश को समझे और प्रदेश में स्थानीयता एवं बेरोजगारी के समाधान के लिए तुरंत कदम उठाये. इसे भी पढ़ें – ओवैसी">https://lagatar.in/firing-on-owaisis-car-both-the-accused-caught/">ओवैसी

की गाड़ी पर फायरिंग, दोनों आरोपी पकड़ाये
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp