Search

सीपीआई ने बिजली दर वृद्धि का किया विरोध

Ranchi :  सीपीआई के अजय सिंह ने कहा है कि बिजली के खुदरा टैरिफ में बढ़ोतरी की सीपीआई पुरजोर विरोध करती है. कमर्शियल टैरिफ से ज्यादा घरेलू  टैरिफ महंगा है,जो न्यायोचित नहीं है,जनता को अधिक से अधिक लाभ मिले न कि व्यापारियों को. इसलिए घरेलू इस्तेमाल की टैरिफ को कम करे झारखंड सरकार.  
केटेगरी वर्तमान दर (रुपए प्रति यूनिट) नई दर (रुपए प्रति यूनिट)
घरेलू ग्रामीण 6.30 6.70
घरेलू शहरी 6.65 6.85
घरेलू एचटी 6.25 6.40
कॉमर्शियल ग्रामीण 6.10 6.20
कॉमर्शियल शहरी 6.65 6.70
सिंचाई निजी व सरकारी 5.30 5.30
इंडस्ट्रीयल एलटी 6.05 6.10
इंडस्ट्रीयल एचटी 5.85 5.90
स्ट्रीट लाइट 7.00 7.00
रेलवे 5.60 5.80
एमइएस 5.60 5.80
डिस्ट्रीब्यूशन लाइसेंसी 5.60 5.80
    कैटेगरी में कितने पैसे की वृद्धि
कैटेगरी प्रति यूनिट कितने की वृद्धि
घरेलू ग्रामीण 40 पैसा
घरेलू शहरी 20 पैसा
घरेलू एचटी 15 पैसा
कॉमर्शियल ग्रामीण 10 पैसा
कॉमर्शियल शहरी 5 पैसा
सिंचाई निजी व सरकारी 0000
इंडस्ट्रीयल एलटी 5 पैसा
इंडस्ट्रीयल एचटी 5 पैसा
स्ट्रीट लाइट 0000
रेलवे 20 पैसा
एमइएस 20 पैसा
डिस्ट्रीब्यूशन लाइसेंसी 20 पैसा
   
कैटेगरी पूर्व फिक्सड चार्ज नया फिक्स चार्ज
घरेलू ग्रामीण 75 75
घरेलू शहरी 100 100
घरेलू एचटी 150 150
कॉमर्शियल ग्रामीण 120 120
कॉमर्शियल शहरी 200 200
सिंचाई निजी व सरकारी 50 50
इंडस्ट्रीयल एलटी 150 150
इंडस्ट्रीयल एचटी 400 400
स्ट्रीट लाइट 250 250
रेलवे 400 400
एमइएस 400 400
डिस्ट्रीब्यूशन लाइसेंसी 400 400
जानें किस कटेगरी के कितने हैं बिजली उपभोक्ता 
कटेगरी उपभोक्ताओं की संख्या
घरेलू 50,80,569
कॉमर्शियल 4,79,881
पब्लिक लाइटिंग 803
सिंचाई 1,21,675
इंडस्ट्रीयल एलटी 20,550
इंडस्ट्रीयल एचटी 2798
रेलवे 07
कुल उपभोक्ता 57 लाख छह हजार 284
 
Follow us on WhatsApp