पंचायत चुनाव अविलंब कराया जाए
इसके अलावा डीजल, पेट्रोल और गैस की बढ़ती कीमतों को वापस लेने और महंगाई पर रोक लगाने की मांग की. उन्होंने कहा कि झारखंड में पंचायत और नगर निगम का चुनाव अविलंब कराया जाए. देवघर जिले में खाली पड़े तृतीय और चतुर्थ वर्ग में एम्स एयरपोर्ट और प्लास्टिक पार्क में स्थानीय युवाओं को नौकरी में बहाल किया जाए. देवघर जिला पुजहर नया खेरामहाल पहाड़िया जाति के लोगों को पहाड़िया का दर्जा मिले. जिले में गरीब परिवारों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का लाभ दिया जाए. इसे भी पढ़ें- ">https://lagatar.in/former-cji-sa-bobde-met-rss-chief-mohan-bhagwat-also-news-of-going-to-hedgewars-house/">राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत से मिले पूर्व CJI एसए बोबडे, हेडगेवार के घर जाने की भी खबर
किसानों को केसीसी का लोन दिया जाए
कहा कि देवघर जिले में सभी किसानों को केसीसी का लोन दिया जाए. सभी रिक्त सीटेट शिक्षक पदों पर एक साथ युवक-युवतियों को जल्द से जल्द नियुक्ती पत्र दिया जाए. जिले के चित्रा कोलियरी और पुनासी जलाशय योजना में विस्थापितों को नौकरी दिया जाय. सहिया का बकाया 15% शुद्ध राशि सहित भुगतान किया जाए. इन मांगों को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने देवघर उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा. इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-attacked-pm-modi-people-forced-to-sleep-hungry-the-country-is-uniting-against-injustice/">राहुलगांधी ने पीएम मोदी पर हल्ला बोला, जनता भूखे पेट सोने पर मजबूर, अन्याय के खिलाफ देश एकजुट हो रहा है [wpse_comments_template]
Leave a Comment