Search

सीपीआई (एम) ने मनाया झारखंड स्थापना दिवस

धनबाद : सीपीआई (एम) लोकल कमेटी धनबाद ने आज हीरापुर तेलीपाड़ा रोड स्थित शहीद भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी 146 वीं जयंती तथा झारखंड का 21 वां स्थापना दिवस मनाया. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि बिरसा मुंडा ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ आजादी के लिए संघर्ष किया. उन्होंने जल- जंगल- जमीन और आजादी के लिए शहादत दी. वक्ताओं ने कहा कि आज जब हम झारखंड का 21 वां स्थापना दिवस मना रहे हैं, तमाम शहीदों को याद करते हैं, जिन्होंने इस पवित्र धरती पर जन्म लेकर आजादी के संघर्ष का रास्ता खोला और पूरे देश को आजादी के लिए प्रेरित किया. आज झारखंड के भू-संपदा को शासक वर्ग के लोगों ने लूट का अड्डा बना लिया है, जिसका साथ केंद्र की मोदी सरकार जन विरोधी नीतियां बनाकर कर रही है. हमें बिरसा मुंडा जयंती और झारखंड के स्थापना दिवस पर संकल्प लेना होगा कि जल- जंगल- जमीन और आजादी की रक्षा के लिए संघर्षों को तेज करेंगे. यह भी पढ़ें : lagatar">https://lagatar.in/10-thousand-electricity-consumers-missing/">lagatar

exclusive : 10 हज़ार बिजली उपभोक्ता लापता [wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp