Search

माकपा ने की गोमिया स्टेशन में यात्री सुविधा की मांग

बेरमो :  माकपा की गोमिया प्रखंड कमेटी ने गोमिया रेलवे स्टेशन पर कोलकाता-मंदार व कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव, बरकाकाना-गोमो रेल मार्ग होकर पटना, दिल्ली एवं मुंबई के लिए एक्सप्रेस चलाने एवं ठहराव समेत यात्री सुविधाओं से संबंधित 5 सूत्री मांग पत्र स्टेशन प्रबंधक शिव चंद्र प्रसाद को सौंपा. मांग पत्र माकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य रामचंद्र ठाकुर के नेतृत्व में सौंपा गया. गोमिया रेलवे क्रासिंग पर जल्द से जल्द ओवरब्रिज निर्माण, गोमिया रेलवे स्टेशन जाने वाली चारों दिशाओं की सड़कों जैसे बैंक मोड़ से स्टेशन, गोमिया ट्रैकर स्टैंड से स्टेशन, कोठी-टांड़ से स्टेशन, सिनेमा हॉल से स्टेशन, पिपराडीह से स्टेशन जाने वाली सड़कों पर नाली निर्माण तथा गोमिया रेलवे स्टेशन एवं प्लेटफार्म के अधूरे कार्य को पूरा करने की भी मांग की गई है. मौके पर माकपा राज्य कमेटी के सदस्य श्याम सुंदर महतो, गोमिया प्रखंड सचिव राकेश कुमार, जिला कमेटी सदस्य विनय महतो मौजूद थे. रामचंद्र ठाकुर ने कहा कि माकपा गोमिया रेलवे स्टेशन व रेलयात्री से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा संघर्ष करती रही है. एक बार फिर गोमिया स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव व यात्री सुविधाओं की मांग को लेकर संघर्ष के मैदान में उतर आए हैं. माकपा नेता श्याम सुंदर महतो, राकेश कुमार व विनय महतो ने कहा कि लंबे समय से गोमिया में ओवरब्रिज निर्माण की मांग समेत इस रुट से गुजरने वाली कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग हमारी पार्टी करती रही है. मांग जल्द पूरी नहीं हुई तो आंदोलन छेड़ने के लिए बाध्य होंगे. इस अवसर पर विनय स्वर्णकार, भोला स्वर्णकार, अजय कुमार, केशु कमार, शंकर यादव, नरेश यादव, मोहम्मद सलीम, रामकुंवर सोरेन, विनय कुमार, विशाल कुमार, तिलेश्वर कुमार समेत दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता जू थे. यह भी पढ़ें : सीपीआई">https://lagatar.in/cpim-celebrates-jharkhand-foundation-day/">सीपीआई

(एम) ने मनाया झारखंड स्थापना दिवस [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp