Search

माकपा ने लोहरदगा हिंसा पर चिंता व्यक्त करते हुए सद्भाव की अपील की

Ranchi: माकपा राज्य सचिव मंडल ने लोहरदगा समेत देश के कई हिस्सों में भड़की हिंसा पर चिंता व्यक्त की है. वहीं नागरिकों से राजनीतिक एजेंडों में नहीं फंसते हुए आपसी सद्भाव और भाईचारा बढ़ाने की मांग की है. राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने कहा कि रामनवमी के अवसर पर निकाले गए जुलूस के दौरान झारखंड समेत देश के कुछ राज्यों मे हिंसा की हुई घटनाएं चिंता का विषय है. झारखंड के लोहरदगा में भीड़ की हिंसा में जान-माल की भी क्षति हुई है. इसे भी पढ़ें-बिरसा">https://lagatar.in/civil-aviation-ministry-should-ensure-arrangements-for-night-halt-of-the-plane-at-birsa-munda-airport-hemant-soren/">बिरसा

मुंडा एयरपोर्ट पर प्लेन के नाइट हाल्ट की व्यवस्था सुनिश्चित करे नागर विमानन मंत्रालय: हेमंत सोरेन

प्रशासन और पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

माकपा ने हिंसा के लिए प्रशासन और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. विप्लव ने कहा कि कोडरमा, लोहरदगा और बोकारो जिले में स्थानीय प्रशासन और पुलिस की विफलता सामने आई है. वे माहौल से बेपरवाह रहे. उन्होंने कहा कि अधिकांश स्थानों पर उन्माद और उत्तेजना पैदा किए जाने के लिए एक ही तरीके का इस्तेमाल किया गया. अल्पसंख्यक इलाकों में भड़काऊ नारे लगे. गीत बजाये गए. दूसरे पक्ष से हुई पत्थरबाजी ने आग में घी डालने का काम किया.

पीएम की चुप्पी पर उठाया सवाल

विप्लव ने कहा कि मध्य प्रदेश, गुजरात और बिहार में प्रशासन की भूमिका पूरी तरह संदेहास्पद है. क्योंकि एक ओर इस प्रकार के जूलूसों को बिना समुचित प्रशासनिक तैयारी के अल्पसंख्यक समुदाय के क्षेत्रों से गुजरने की इजाजत दी गई. इसके अलावा मध्य प्रदेश में बिना कानूनी प्रक्रिया का पालन किए "दंगाई" होने के नाम पर अल्पसंख्यक समुदाय के आरोपियों के घरों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया. उन्होंने प्रधानमंत्री की इन घटनाओं की अनदेखी और चुप्पी पर भी सवाल उठाया है. इसे भी पढ़ें-आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-tuna-singh-arrested-in-debu-das-murder-case-was-also-involved-in-the-bombing-of-vicky-nandi/">आदित्यपुर:

देबू दास हत्याकांड में टूना सिंह गिरफ्तार, विक्की नंदी पर बमबारी में भी था शामिल
[wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp