Jamshedpur : माकपा के संविधान के अनुसार लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत ब्रांच और लोकल कमेटी सम्मेलन के बाद पार्टी का 23वां जिला सम्मेलन दो और तीन अक्टूबर जमशेदपुर में होगा. इस सम्मेलन में जिले भर से निचले स्तर के सम्मेलनों से निर्वाचित प्रतिनिधि भाग लेंगे. सम्मेलन का उद्घाटन और प्रतिनिधि सत्र आंध्र क्लब गोलमुरी में आयोजित किया जाएगा. सम्मेलन परिसर का नाम पार्टी के दिवंगत दिग्गज नेता कॉ. राजेंद्र सिंह मुंडा के नाम पर रखा गया है. सम्मेलन मंच दिवंगत ट्रेड यूनियन नेता कॉ. नरेंद्र मिश्रा के नाम पर रखा गया है. सम्मेलन का संचालन राज्य सचिव मंडल के सदस्य कॉ. प्रकाश विप्लब और कॉमरेड समीर दास के मार्गदर्शन में किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : गुलाब का असर: बड़ाजामदा शहर के निचले इलाके के दर्जनों घरों में घुसा पानी, नाले उफान पर
पार्टी के जिला सचिव कॉमरेड जेपी सिंह ने बताया कि सरकारी अधिसूचना के अनुसार कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए दो अक्टूबर को सम्मेलन की शुरुआत झंडारोहण और वर्ग संघर्ष के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ होगी. दो दिवसीय सम्मेलन में प्रतिनिधि पिछले सम्मेलन से लेकर अब तक की पार्टी की गतिविधियों की रिपोर्ट पर चर्चा करेंगे और भविष्य के कार्यों की रूपरेखा तैयार करेंगे. सम्मेलन में प्रतिनिधि लोकतांत्रिक तरीके से नई जिला कमेटी और दुमका में होने वाले राज्य सम्मेलन के लिए प्रतिनिधियों का चुनाव भी करेंगे.
[wpse_comments_template]