सीपीआई की राहरगोरा-बारीगोरा शाखा के सचिव श्रवण कुमार, सहायक सचिव राम सिंह चुने गए

Jamshedpur : सीपीआई की राहरगोरा और बारीगोरा शाखा सम्मेलन रविवार को आयोजित किया गया. इस अवसर पर झंडोत्तोलन एसएन ठाकुर ने किया. शोक प्रस्ताव राम अयोध्या राम ने पढ़ा. आरएस राय ने उद्घाटन भाषण दिया. इसके बाद 15 कार्यकारणी सदस्यों का चुनाव हुआ. जिसमें शाखा सचिव श्रवण कुमार, सहायक सचिव राम सिंह चुने गए. जिला सचिव शशि कुमार ने महंगाई, बेरोजगारी, निजीकरण पर अपनी बात रखी. इसके साथ ही तीन प्रस्ताव पास किये गए. जिनमें बारीगोरा, राहरगोरा, सरजामदा, गदरा की सड़क को लेकर आंदोलन करना, ईएसआई डिस्पेंसरी को खुलवाने के लिए आंदोलन, और लोगों को रोजगार के लिए आंदोलन के प्रस्ताव पर सहमति बनी. इस सम्मेलन में जिला सचिव शशि कुमार, सहायक सचिव अम्बुज ठाकुर, लोकल काउन्सिल, सचिव जय शंकर प्रसाद, रामानुज उपाध्या, एस विस्कर्मा, अजय सिंह, एनएन पाल, केके तिवारी के साथ शाखा के लोग शामिल थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment