Search

खगड़िया: सीपीएम कार्यकर्ता को गोलियों से भूना

Khagaria: अमीन का काम करनेवाले सीपीएम कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना शुक्रवार की मोरकाही थाना इलाके के सबलपुर गांव की है. मृतक की पहचान 50 वर्षीय शंभू सिंह के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम वे जमीन की मापी कर अपने सहायक के साथ बाइक से सदर प्रखंड के दक्षिणी माड़र गांव की ओर लौट रहे थे. तभी रास्ते में दो बाइक से चार अपराधी आए और ने उन्हें घेरकर गोलियों से भून दिया. गोली लगने से शंभू गंभीर रूप से जख्मी हो गए. बताया जाता है कि शंभू सिंह सीपीएम के कार्यकर्ता थे. वहीं जानकारी मिलने पर इस बार के लोकसभा चुनाव में खगड़िया से सीपीएम के प्रत्याशी रहे संजय कुमार भी अस्पताल पहुंचे और परिजन को सांत्वना दी. सूचना मिलने पर मोरकाही थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और उन्हें खगड़िया सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. बेगूसराय ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. इसके बाद शव को वापस खगड़िया लाया गया. इस बारे में अलौली एसडीपीओ संजय कुमार ने बताया कि हत्या करने वाले बदमाशों की पहचान की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें - Kiriburu">https://lagatar.in/kiriburu-theft-of-earthing-wire-from-meghahatuburu-branch-of-bank-of-india/">Kiriburu

: बैंक ऑफ इंडिया की मेघाहातुबुरु शाखा से अर्थिंग वायर की चोरी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp