Ranchi/Madurai : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की अखिल भारतीय 24वीं पार्टी कांग्रेस का आयोजन 2 से 6 अप्रैल तक तमिलनाडु के मदुरै शहर में किया जाएगा. इस महासभा में देशभर से सीपीएम के 10 लाख से अधिक कार्यकर्ता शामिल होंगे, जिन्होंने पिछले छह महीनों में प्राथमिक, लोकल, जिला और राज्य स्तर पर सम्मेलनों के माध्यम से अपने प्रतिनिधियों का चुनाव किया है. झारखंड से भी 10 प्रतिनिधियों का चयन किया गया है, जो इस पार्टी कांग्रेस में हिस्सा लेंगे.
राष्ट्रीय सेमिनार में विपक्षी राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल
इस अवसर पर केंद्र-राज्य संबंधों और देश के संघीय ढांचे पर भाजपा सरकार के हमलों के खिलाफ 3 अप्रैल को एक राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया जाएगा. इसमें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन सहित कई गैर-भा.ज.पा. शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भाग लेंगे.केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने स्वयं हेमंत सोरेन को फोन कर इस राष्ट्रीय सेमिनार में शामिल होने का अनुरोध किया है. इसके अलावा सीपीएम नेता प्रकाश करात ने भी हेमंत सोरेन को औपचारिक आमंत्रण पत्र भेजा है.
राजनीतिक प्रस्तावों पर देशभर में हो रहा मंथन
पार्टी कांग्रेस के लिए सीपीएम की केंद्रीय कमेटी ने राजनीतिक प्रस्ताव का मसौदा पारित किया है, जिस पर पूरे देश में वामपंथी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच विचार-विमर्श चल रहा है. पार्टी की सभी इकाइयों में राजनीतिक प्रस्ताव और समीक्षा रिपोर्ट पर गहन चर्चा की जा रही है. इसकी जानकारी पार्टी के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने दी.