Search

विष्णुगढ़ में 65 लाख से बने स्कूल भवन में उभरे दरार

एक साल में खुली कार्यशैली की पोल शिक्षा विभाग से बनाया गया है परियोजना बालिका उच्च विद्यालय का भवन Rajendra Dubey Vishnugarh : विष्णुगढ़ प्रखंड मुख्यालय में 65 लाख की लागत से बने परियोजना बालिका उच्च विद्यालय के नए भवन की दीवारों पर दरार उभर आयी है. स्कूल भवन बने अभी साल भी पूरे नहीं हुए हैं. पहले भी भवन निर्माण के दौरान घटिया सामग्रियों के इस्तेमाल को लेकर ग्रामीणों ने बवाल खड़ा किया था. इसमें लगी सीमेंट की ईंटें वाहन से उतरते समय भरभरा टूट जा रहे थे. इसे देखकर ग्रामीणों ने विरोध जताया था. उस वक्त संवेदक बिट्टू सिंह ने काम छोड़ देने की धमकी दी थी. फिर जैसे-तैसे भवन तो खड़ा कर दिया, मगर नतीजे अब सामने आ रहे हैं. भवन का यह हाल तब है, जब शिक्षा विभाग को इसे हैंडओवर करना बाकी है. इसे भी पढ़ें :30">https://lagatar.in/39th-ranchi-district-yogasana-sports-championship-will-be-held-on-30th-july/">30

जुलाई को आयोजित होगा 39 वीं रांची जिला योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप

भवन की हालत देखकर भड़के मुखिया

पंचायत के मुखिया रामचंद्र यादव इस नए भवन की दीवार पर दरार को देखकर भड़क गए. उन्होंने इसकी शिकायत डीसी से करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि निर्माता एजेंसी को भी इसकी जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की जाएगी.

प्रधानाध्यापक ने भी जताई नाराजगी

विद्यालय के प्रधानाध्यापक विद्याभूषण मिश्रा ने भी दरार देखकर नाराजगी जताई. उन्होंने बताया कि स्कूल के पहले भवन का भी घटिया निर्माण हुआ था. तब तत्कालीन विधायक टेकलाल महतो ने निर्माण स्थल पर सीमेंट में छाई मिलाते पकड़ा था और उसके सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. आज वह भवन उपयोग में नहीं है. उसी कैंपस में बने एक भवन में नौवीं और दसवीं की करीब 610 छात्राएं पढ़ती हैं. नए भवन हो जाने से छात्राओं की सुविधाएं बढ़ जाएंगी. अभी एजेंसी को बिल का भुगतान नहीं किया गया है. इसे भी पढ़ें :चांडिल">https://lagatar.in/chandil-ryotdars-did-a-public-meeting-in-support-of-setting-up-the-company/">चांडिल

: रैयतदारों ने कंपनी लगाने के समर्थन में किया आमसभा
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/aaaa-1-8.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

जांच के बाद लेंगे निर्णय : डीइओ

डीइओ उपेंद्र नारायण ने कहा कि स्कूल भवन की जांच के बाद निर्णय लेंगे. जेई से मामले की जांच कराएंगे. गुणवत्तापूर्ण भवन रहने पर ही हैंडओवर लिया जाएगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp