Search

मध्यप्रदेश : रेमिडेसिविर इंजेक्शन ले जा रहे विमान की क्रैश लैंडिंग, 2 पायलट को लगी चोट

MP :  ग्वालियर हवाई अड्डे में गुरुवार देर रात सरकार के स्टेट प्लेन की क्रैश लैंडिंग हुई. ग्वालियर के एयरपोर्ट में उतरने के दौरान विमान फिसल गया. जिसमें प्लेन में बैठे 2 पायलटों को मामूली चोट लग गयी. दोनों सुरक्षित हैं. बताया जा रहा है कि विमान रेमिडेसिविर इंजेक्शन लेकर आ रहा था.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/05/viman-1.jpg"

alt="" class="wp-image-60880"/>

प्लेन रेमिडेसिविर इंजेक्शन लेकर आ रही थी

स्टेट प्लेन इंजेक्शन लेकर आ रहा था. प्लेन में रेमिडेसिविर इंजेक्शन भरा हुआ था. प्लेन के फिसलने के बाद भी सभी इंजेक्शन सही सलामत है. उन्हे कोई नुकसान नहीं हुआ है. हवाई अड्डे पर रेमडिसिविर इंजेक्शन लेने आया एक कर्मचारी मामूली रूप से घायल हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि प्लेन उड़ा रहे दोनों पायलट सुरक्षित हैं. कैप्टन सईद माजिद अख्तर और उनके साथी पायलट शिवशंकर जायसवाल को मामूली चोटें आईं हैं. दोनों पायलट को जयारोग्य अस्पताल में भर्ती  कराया गया हैं.  

 

एक एयर एंबुलेंस की भी करायी गयी इमरजेंसी लैंडिंग

बता दें कि इससे पहले गुरुवार देर रात नागपुर से हैदराबाद जा रही एयर एंबुलेंस की भी इमरजेंसी लैंडिग करानी पड़ी थी. एयर एंबुलेंस जैसे ही नागपुर से उड़ान भरा उसका एक पहिया खुलकर गिर गया. जिसके बाद विमान को मुंबई डायवर्ट कर इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी. बताया जा रहा है कि उस एयर एंबुलेंस में 5 मरीज सवार थे. जो सभी सुरक्षित है.

कोरोना मरीजों के लिए रेमिडेसिविर इंजेक्शन महत्वपूर्ण

कोरोना की इस लहर से बीमार हो रहे लोगों के लिए रेमिडेसिविर इंजेक्शन काफी मददगार साबित हो रहा है. हरेक राज्य में इसकी मांग बढ़ गयी है. रेमिडेसिविर इंजेक्शन के लिए लोग काफी परेशान भी दिख रहे है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp