झारखंड में 16 मई से घर से बाहर किसी भी काम के लिए निकलते हैं तो आपके पास ई पास होना अनिवार्य है।
आप निम्न स्टेप्स फॉलो कर आसानी से ई पास बना सकते है।
ई पास बनाने के लिए आपको स्मार्ट फ़ोन या कंप्यूटर के साथ इंटरनेट की जरूरत होगी।
अब अपने स्मार्टफोन / कंप्यूटर के ब्राउज़र पर जाकर झारखंड सरकार के इस लिंक को ओपन करें।
https://epassjharkhand.nic.in/
">https://epassjharkhand.nic.in/">https://epassjharkhand.nic.in/alt="" class="wp-image-64900"/>
अगर आप यह लिंक पहली बार खोल रहें हैं तो सबसे पहले यहां आप अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए User Registration पर क्लिक कर अपना मोबाइल नंबर डालें। पुनः मोबाइल नंबर डालकर कन्फर्म करें।
इसके बाद पासवर्ड डालें (पासवर्ड में अक्षरों का चयन पासवर्ड पालिसी के तहत करें)
सबमिट कर पुनः पासवर्ड डालें और सबमिट करें।
अब आपको sucess मैसेज दिखा तो समझिए आपका रजिस्ट्रेशन हो गया। यदि कोई एरर आया तो आप उक्त प्रक्रिया को दोहराए। वेबसाइट का स्लो सर्वर या स्लो नेटवर्क के कारण कई बार एरर आ सकता है।
Sucess मैसेज दिखने के बाद इसी वेबसाइट पर मोबाइल नंबर और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करें।( डायरेक्ट लॉगिन पेज पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://epassjharkhand.nic.in/public/index.php)
">https://epassjharkhand.nic.in/public/index.php">https://epassjharkhand.nic.in/public/index.php)alt="" class="wp-image-64901"/>
लॉगिन करते ही सबसे पहले अपने प्रोफाइल को 100% कम्पलीट करलें। इसे कम्पलीट करने के पश्चात ही आप ई पास के लिए अप्लाई कर सकेंगे। अब मांगी गई जानकारी नाम, पता, पिता का नाम डाले इसके बाद डॉक्यूमेंट सेक्शन में डॉक्यूमेंट ID डालें।
alt="" class="wp-image-64902"/>
alt="" class="wp-image-64904"/>
alt="" class="wp-image-64905"/>
alt="" class="wp-image-64906"/>
alt="" class="wp-image-64907"/>
अब आपका प्रोफाइल 100% अपडेट हो जाएगा।
इसके बाद ऊपर राइट साइड मेनू आइकॉन पर क्लिक करें, यहाँ आपको प्रोफाइल और ई पास के ऑप्शन दिखेंगे।
alt="" class="wp-image-64908"/>
अब ई पास पर क्लिक कर आप ई पास बनवाने के लिए अप्लाई फ़ॉर ई पास पर क्लिक करें।
alt="" class="wp-image-64909"/>
alt="" class="wp-image-64913"/>
alt="" class="wp-image-64915"/>
alt="" class="wp-image-64917"/>
अगर आपने पहले से ई पास बनाया है तो व्यू ई पास पर क्लिक करें।
यदि आप ई पास डाउनलोड करना चाहते है तो डाउनलोड ई पास पर क्लिक करें।
alt="" class="wp-image-64910"/>
सीधा ई पास के लॉगिन पेज पर जाने के लिए ईस लिंक पर क्लिक करें।
https://epassjharkhand.nic.in/public/index.php
">https://epassjharkhand.nic.in/public/index.php">https://epassjharkhand.nic.in/public/index.phpझारखंड सरकार के इस वेबसाइट से आप 1 घंटे से लेकर चाहें तो 27 मई तक का पास एक बार में भी बना सकते हैं।
नोट:- ई पास के वेबसाइट पर हैवी लोड होने के कारण या इंटरनेट स्लो होने के कारण ई पास के वेबसाइट पर बार बार ऐसा एरर आ सकता है। एरर आने के बाद आप प्रक्रिया को दुहराए।
alt="" class="wp-image-64911"/>
ई पास के प्रक्रिया में आपके मोबाइल पर किसी तरह का कोई मैसेज या OTP नहीं आता है।

Leave a Comment