Lagatar Desk: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के कोच होंगे. इससे पहले राहुल द्रविड 2014 में टीम इंडिया के बल्लेबाजी सलाहकार की भूमिका निभा चुके हैं. राहुल द्रविड राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख भी हैं. एएनआइ से बात करते हुए घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले बीसीसीआइ के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि रवि शास्त्री, भरत अरुण और विक्रम राठौर टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड में होंगे. ऐसे में श्रीलंका दौरे के लिए द्रविड़ कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे.
इसे भी पढ़ें- बालूमाथ बीडीओ अब अंचल का भी देखेंगे काम, डीसी का निर्देश
द्रविड ने युवाओं के साथ मिलकर किया काम
2019 में एनसीए के प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने से पहले, द्रविड़ ने अंडर -19 स्तर के साथ-साथ भारत ‘ए’ टीम में युवाओं के साथ मिलकर काम किया था. द्रविड ने पिछले कुछ वर्षों में राष्ट्रीय टीम के लिए एक ठोस बेंच स्ट्रेंथ बनाने में एक अभिन्न भूमिका निभाई है.
इस महीने के अंत में हो सकता है चयन
श्रीलंका सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन महीने के अंत में होने की उम्मीद है. प्लेयर्स को तीन एकदिवसीय और तीन टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने से पहले क्वारंटाइन में रहना होगा. तीन वनडे 13 से 19 जुलाई को खेले जाएंगे. टी 20 मैच 22-27 जुलाई के बीच खेले जाने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें- मनरेगा मजदूरों को दो माह से नहीं मिल रहा मजदूरी, 12 लाख 48 हजार मजदूर परेशान