Ranchi : रांची में शुक्रवार से क्रिकेट का खुमार चढ़ने वाला है, क्योंकि 11 महीने बाद जेएससीए स्टेडियम में एक और अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाने वाला है. वनडे मैच के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें यहां पधार रही हैं. वर्षा से बाधित लखनऊ वनडे भले ही भारत 9 रनों से हार गया, लेकिन मुकाबला जिस तरह नजदीकी रहा, उससे झारखंड के क्रिकेट प्रेमी उत्साहित हैं कि उन्हें रांची में भी रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम दोपहर 2.45 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंच रही है. दोनों टीमों के रेडिशन ब्लू में ठहरने की व्यवस्था की गयी है.
प्रमुख खिलाड़ियों की खलेगी कमी
झारखंड के क्रिकेट प्रेमियों में रांची में होने वाले मैच को लेकर उत्साह तो है, लेकिन वे इस मैच में खासकर रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों की कमी महसूस करेंगे. लखनऊ का वनडे हार जाने के बाद इन खिलाड़ियों की कमी तो और खल रही होगी, फिर भी रोमांचक मैच की उम्मीद लेकर स्टेडियम पहुंचने वाले दर्शक भारत की पैसा वसूल जीत जरूर देखना चाहेंगे. तीन एकदिवसीय मैचों की जो शृंखला अभी खेली जा रही है, उसमें कई प्रमुख खिलाड़ी नहीं हैं. आस्ट्रेलिया में शुरू होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गयी भारतीय टीम के खिलाड़ियों को इस सीरीज से अलग रखा गया है. फिर भी एकदिवसीय मैचों की इस सीरीज के लिए एक संतुलित टीम चुनी गयी है. जो खिलाड़ी इस सीरीज में खेल रहे हैं, यही खिलाड़ी बीच-बीच में टीम इंडिया का हिस्सा भी होते हैं.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
Team India : शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर.
South Africa : तेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकाक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, जेनमैन मलान, एडेन मार्करैम, डेविड मिलर, लुंगी नगिदी, एनरिक नोत्र्जे, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबादा व तबरेज शम्सी.
इसे भी पढ़ें – अभिनेता अरुण बाली का निधन, सुबह 4.30 बजे ली अंतिम सांस
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...