Search

क्रिकेट: जिम्बाब्बे को जीत के लिए 290 रनों का लक्ष्य, गिल का शानदार शतक

Harare: शुभमन गिल के शानदार शतक से भारत ने जिम्बाब्बे के सामने जीत के लिए 290 रनों का टारगेट दिया है. भारत 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 289 रन बनाये. भारत की ओर से सबसे ज्यादा शुभमन गिल ने 130 रन बनाये. ईशान किशन ने 50, शिखर धवन ने 40 जबकि कप्तान केएल राहुल 30 रन ही बना सके. सूंजू सैमसन ने 15 रन बनाये जबकि बाकि बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं कर सके. इसे भी पढ़ें-भारतीय">https://lagatar.in/amazing-feat-of-indian-grandmaster-pragnanand-defeated-world-champion-magnus-carlsen-for-the-third-time-this-year/">भारतीय

ग्रैंडमास्टर प्रगनानंद का कमाल, इस साल तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन मेग्नस कार्लसन को हराया
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/CCCCC-6.jpg"

alt="" width="600" height="350" />

ब्रॉड इवांस ने 5 विकेट लिए

जिम्बाब्बे की ओर से सबसे ज्यादा 5 विकेट ब्रॉड इवांस ने लिया. उन्होंने दस ओवर में 54 रन खर्च कर पांच विकेट चटकाया. बाकी गेंदबाद भारतीय बल्लेबाज पर प्रभाव नहीं छोड़ पाये. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp