Search

क्रिकेटर अक्षर पटेल भी कोरोना पॉजिटिव, IPL शुरू होने से पहले दिल्ली की टीम को झटका

LagatarDesk :  क्रिकेटर अक्षर">https://en.wikipedia.org/wiki/Axar_Patel">अक्षर

पटेल भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उनके संक्रमित होने से सबसे अधिक झटका लगा है आईपीएल की टीम दिल्ली कैपिटल्स को. अक्षर दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में हैं. आईपीएल-2021 की शुरुआत होने में सिर्फ छह दिन शेष हैं. अक्षर के कोरोना संक्रमित होने की खबर की पुष्टि दिल्ली कैपिटल्स की ओर से ही की गई है. टीम की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अक्षर कोविड संक्रमित हो गए हैं. उन्हें नियम के तहत आइसोलेट कर दिया गया है. इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़">https://english.lagatar.in/five-soldiers-martyred-three-naxalites-also-killed-in-an-encounter-with-naxalites-in-chhattisgarh/45036/">छत्तीसगढ़

में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में पांच जवान शहीद, तीन नक्सली भी मारे गए

नीतीश राणा भी कोरोना संक्रमित

उधर आईपीएल की एक और टीम चेन्नई सुपरकिंग्स की कंटेंट टीम के एक सदस्य को भी कोरोना हो गया है. उसे भी आइसोलेट कर दिया गया है. 10 अप्रैल को चेन्नई और दिल्ली का मैच भी है. अक्षर दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं, जो कोरोना संक्रमित हुए हैं. उनसे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स के नीतीश राणा भी पॉजिटिव हो गए थे. नीतीश के संक्रमित होने की खबर सबसे पहले भास्कर ने ही ब्रेक की थी. नीतीश 22 मार्च को ही पॉजिटिव हुए थे और एक अप्रैल की आई रिपोर्ट में वे निगेटिव पाए गए.

अक्षर पटेल के अलावा कई क्रिकेटर हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव

हाल के दिनों में कई क्रिकेटर भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें सचिन तेंडुलकर, यूसुफ पठान, इरफान पठान सहित अन्य शामिल हैं. सचिन अस्पताल में भी भर्ती हुए हैं, जहां उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है. https://english.lagatar.in/in-bengal-pm-modi-said-i-will-definitely-come-at-the-swearing-in-ceremony-of-the-bjp-government/45057/

  https://english.lagatar.in/golden-opportunity-to-work-in-isro-apply-quickly/45047/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp