Search

क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज ने की सगाई, शेयर किया पोस्ट

Lagatar desk : क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी (SP) की सांसद प्रिया सरोज ने बीते दिन सगाई कर ली है. यह भव्य कार्यक्रम लखनऊ के पांच सितारा होटल में आयोजित किया गया .इस सेरमेनी में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर्स प्रवीण कुमार और पीयूष चावला के अलावा यूपी रणजी टीम के कप्तान आर्यन जुयाल जैसे नामचीन खिलाड़ी शामिल हुए.साथ ही रिंकू-प्रिया की शादी की डेट भी फाइनल हो चुकी है. कपल की शादी 18 नवंबर को वाराणसी में होनी है.

 

 

हाल ही में  रिंकू सिंग  ने अपने इंस्टाग्राम पर  अपनी सगाई की तस्वीरें  शेयर की है. साथ ही इसके कैप्शन में लिखा - यह दिन हमारे दिलों में बहुत समय से बसा हुआ है - लगभग तीन साल - और इंतज़ार हर पल के लायक था .सगाई - पूरे दिल से और हमेशा के लिए

 

 

सगाई समारोह के दौरान रिंकू सिंह क्रीम कलर की शेरवानी में और प्रिया सरोज हल्के गुलाबी रंग के खूबसूरत लहंगे में नजर आईं. दोनों ने मंच पर पहुंचकर एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई इस खास पल के दौरान प्रिया सरोज भावुक हो गईं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 

 

रिंकू सिंह, जिन्होंने आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी दमदार बल्लेबाज़ी से खास पहचान बनाई है, वहीं प्रिया सरोज 2024 लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कर देश की सबसे युवा सांसदों में शामिल हुई हैं. उनकी यह जोड़ी अब खेल और राजनीति दोनों में प्रेरणास्रोत बनती दिख रही है.

 

 

सगाई में कौन-कौन शामिल हुए : रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की सगाई में खेल और राजनीति जगत की कई हस्तियां शामिल हुईं. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार, पीयूष चावला और यूपी रणजी टीम के कप्तान आर्यन जुयाल जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने भी नवदंपति को शुभकामनाएं दीं.

 

 

इतना ही नहीं समारोह में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव, जया बच्चन, इकरा हसन समेत कई बड़े नेता शामिल हुए. प्रिया सरोज ने कोलकाता से एक खास डिजाइनर रिंग मंगवाई, जबकि रिंकू सिंह ने मुंबई से अपनी पसंद की अंगूठी बनवाई

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp