Search

बिहार में कोरोना काल में भी नीचे नहीं हो रहा क्राइम ग्राफ, भोजपुर में दिनदहाड़े बैंक लूट, जमुई ने फायरिंग कर रुकवाया पुल का काम

Lagatar Desk : बिहार में कोरोना की दूसरी लहर तेज होती जा रही है. इस काल में भी राज्य में क्राइम ग्राफ नीचे होने का नाम नहीं ले रहा है. भोजपुर में जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक लूट, वहीं जमुई में बदमाशों ने पुल निर्माण का काम रुकवा दिया है. बैंक लूट की घटना भोजपुर के पिरौटा में हुई. यहां अपराधी मंगलवार को दिनदहाड़े बैंक पहुंच गए. अपराधियों ने बैंक से करीब 50 हजार ही लूट पाये. पूरा कैश उनके हाथ नहीं लग पाया.

वहीं अपराधियों की ओर से की गई फायरिंग में एक गोली एक बदमाश को ही लग गई. वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाया गया है. एसपी राकेश कुमार दुबे ने घटना की जांच की. उन्होंने बताया कि घायल बदमाश की पहचान होते ही पूरे गैंग के बारे में पता चल जाएगा. जल्द ही डकैती में शामिल सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

15-20 बदमाशों ने मचाया उत्पात

उधर, बिहार के जमुई में खैरा थाना क्षेत्र में किऊल नदी के चंद्रशैली घाट पर बन रहे पुल का निर्माण बदमाशों ने बंद करा दिया.  15 से 20 की संख्या में बदमाश निर्माण स्थल पर पहुंचे और चार राउंड हवाई फायरिंग की. मजदूरों के साथ मारपीट की और 50 लाख की लेवी मांग की. हथियारों से लैस बदमाशों का दस्ता वहां आया और मुंशी को खोजने लगा. मुंशी के नहीं मिलने पर बदमाशों ने वहां मौजूद कर्मियों के साथ मारपीट की और ट्रैक्टर के चक्के में आग लगा दी. इसके बाद बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए वहां से निकल गए.

संवेदक ने थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी

इस संबंध में संवेदक ने खैरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि खैरा के चंद्रशैली में पुल निर्माण मामले में रंगदारी का मामला दर्ज कराया गया है. इसमें 50 लाख की रंगदारी देने नहीं तो काम बंद कराने की बात लिखी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा काम जारी रखने के लिए संवेदक को कहा है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp