: साइबर के 25 मास्टरमाइंड की सूची तैयार, स्थापित होगा टेक्निकल लैब
हालात में सुधार नहीं होने पर सड़क पर उतरने को हो जायेंगे बाध्य
उन्होंने कहा कि हालात में अगर सुधार नहीं हुआ तो वे सड़क पर उतरने को बाध्य हो जाएंगी. शहर के लोग सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर कब्जा करने वालो के विरुद्ध आवेदन दे रहे है. पर कोई सुनने वाला नही हैं. उन्होंने कहा कि आवास योजना में लाभुकों से सीधे घुस लिया जा रहा है. ब्लॉक में बिचौलिया बढ़ गये है. इस तरह के हरकतों से लोगो में सरकार के प्रति आक्रोश हैं. इसे भी पढ़ें -रणवीर">https://lagatar.in/tv-premiere-of-ranveer-singhs-film-83-stream-on-star-gold-from-march-20-at-8-pm/">रणवीरसिंह की फिल्म ’83’ का टीवी प्रीमियर, 20 मार्च से स्टार गोल्ड पर 8 बजे होगा स्ट्रीम
अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली
बता दें कि मंगलवार देर शाम बाइक में सवार होकर आये अपराधियों ने दुकानदार को गोली मार दी थी. जिसे वो गंभीर रुप से घायल हो गया था. प्राथमिकी इलाज के बाद उसे रांची के रिम्स रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि छतरपुर में बढ़ते अपराध पर काबू करने में प्रशासन विफल है. हाल के दिनों में बढ़ते अपराध पर प्रशासनिक निष्क्रियता को देखते हुए लोग खुद को डरा हुआ महसूस कर रहे है. इसे भी पढ़ें -अंडरवर्ल्ड">https://lagatar.in/ncp-leader-nawab-malik-questioned-on-alleged-links-with-underworld-malik-was-brought-to-ed-office-early-in-the-morning/">अंडरवर्ल्डसे कथित संबंधों पर एनसीपी नेता नवाब मलिक से पूछताछ, सुबह-सुबह मलिक को ED कार्यालय लाया गया [wpse_comments_template]

Leave a Comment