BREAKING : यूपीए विधायकों को खूंटी के लतरातू डैम लेकर जा रही बसें)
जमीन कारोबारी को मारने गया था अपराधी
जानकारी के अनुसार, सदाम एक जमीन कारोबारी के कहने पर उसके प्रतिद्वंदी को मारने के लिए कोकदोरो गांव पहुंचा था. अपराधी गांव में पिस्टल लहरा रहा था. तभी ग्रामीणों ने इसकी सूचना पिठोरिया थाना को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी सदाम को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है. इसे भी पढ़ें : BIG">https://lagatar.in/big-breaking-mlas-came-out-of-chief-ministers-residence-in-three-buses-cm-is-also-with-them/">BIGBREAKING : मुख्यमंत्री आवास से तीन बसों में सवार होकर निकले विधायक, सीएम भी हैं साथ [wpse_comments_template]

Leave a Comment