Search

पिठोरिया में पिस्टल के साथ अपराधी गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ

Ranchi : रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र से पिस्टल के साथ एक अपराधी गिरफ्तार हुआ है. पुलिस ने युवक के पास से गोली भी बरामद की है. सदाम कांके थाना क्षेत्र के नगड़ी गांव का रहनेवाला है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार, सदाम एक जमीन कारोबारी के कहने पर उसके प्रतिद्वंदी को मारने के लिए कोकदोरो गांव पहुंचा था. (पढ़ें, BIG">https://lagatar.in/big-breaking-buses-carrying-upa-mlas-to-latratu-dam-in-khunti/">BIG

BREAKING : यूपीए विधायकों को खूंटी के लतरातू डैम लेकर जा रही बसें)

जमीन कारोबारी को मारने गया था अपराधी

जानकारी के अनुसार, सदाम एक जमीन कारोबारी के कहने पर उसके प्रतिद्वंदी को मारने के लिए कोकदोरो गांव पहुंचा था. अपराधी गांव में पिस्टल लहरा रहा था. तभी ग्रामीणों ने इसकी सूचना पिठोरिया थाना को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी सदाम को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है. इसे भी पढ़ें : BIG">https://lagatar.in/big-breaking-mlas-came-out-of-chief-ministers-residence-in-three-buses-cm-is-also-with-them/">BIG

BREAKING : मुख्यमंत्री आवास से तीन बसों में सवार होकर निकले विधायक, सीएम भी हैं साथ [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp