Search

मुजफ्फरपुर में अपराधी बेखौफ, जमीन कारोबारी को गोलियों से भूना, मौत

Muzaffarpur : बिहार में बेखौफ अपराधी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र का है. जहां अपराधियों ने जमीन कारोबारी पवन श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने पवन श्रीवास्तव पर अंधाधुंध फायरिंग की. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. हालांकि ग्रामीणों ने एक अपराधी को धर दबोचा और जमकर उसकी पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया. वहीं इधर ग्रामीणों के कब्जे से अपराधी को मुक्त कराकर उसे भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. (पढ़ें, दलादिली">https://lagatar.in/slum-colony-settled-in-nikhelshwarampuram-housing-society-in-daladili/">दलादिली

में निखेलश्वरमपुरम हाउसिंग सोसाइटी में बस रही स्लम बस्ती)

पंचायत के बाद अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की

घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक जमीन मामले को लेकर पूर्व जिला परिषद सदस्य विनोद गुप्ता के घर पर पंचायत बुलायी गयी थी. इसमें जमीन कारोबारी पवन श्रीवास्तव को भी बुलाया गया था. पंचायत के बाद कुछ अपराधियों ने पवन श्रीवास्तव को गोली मार दी. कांटी के थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया से जमीन विवाद को लेकर हत्या की गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-the-bike-rider-collided-with-a-running-elephant-and-the-elephant-crushed-him/">चाकुलिया

: भागते हुए हाथी से बाइक सवार टकराकर गिरा तो हाथी ने कुचला
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp