Ranchi : नक्सली संगठनों के बाद आपराधिक गिरोह के खिलाफ पुलिस मुख्यालय विशेष रणनीति तैयार कर रहा है. झारखंड में छोटे बड़े करीब 38 अपराधिक गिरोह सक्रिय हैं. हा
हालांकि इन सभी अपराधिक गिरोह की तुलना में सुजीत सिन्हा गिरोह का उत्पात ज्यादा बढ़ा है. ऐसे गिरोह पर नकेल कसने के लिए झारखंड पुलिस मुख्यालय रणनीति तैयार करने में जुटा हुआ है. और ऐसे गिरोह पर सख्त कार्रवाई करेगी.
इसे भी पढ़ें –Google Search पर प्राइवेट ग्रुप हुए पब्लिक, यूजर्स का प्रोफाइल पिक्चर भी सार्वजनिक
झारखंड के 24 जिलों में 38 आपराधिक गिरोह हैं सक्रिय
झारखंड के 24 जिलों में 38 छोटे बड़े आपराधिक गिरोह सक्रिय हैं. इनमें सबसे ज्यादा आपराधिक गिरोह राजधानी रांची और जमशेदपुर में सक्रिय हैं. हालांकि कई बड़े गैंगस्टर की गिरफ्तारी के बाद झारखंड पुलिस ने कुछ हद तक राहत की सांस ली है.
लेकिन अपराध को खत्म करने की उनकी चुनौतियां अभी भी पुलिस के सामने बरकरार है. कई बड़े अपराधी जिनमें अमन श्रीवास्तव, लखन सिंह, डेनियल पाल, विजय विरुली, राजेश सिंह और चंदन सोनार अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.
कुछ ऐसे भी अपराधी हैं, जो जेल में बंद हैं. इसमें अखिलेश सिंह, अनिल शर्मा, फहीम खान,सुजीत सिन्हा, डब्लू सिंह जैसे अपराधी शामिल हैं. पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके भोला पांडेय और सुशील श्रीवास्तव, अमरेन्द्र तिवारी, कुणाल सिंह की मौत हो चुकी है. जबकि पहले के कई ऐसे गिरोह हैं. जिनकी सक्रियता अब खत्म हो गयी है.
सुजीत सिन्हा गिरोह का बढ़ा सबसे अधिक उत्पात
झारखंड के अन्य आपराधिक गिरोह की तुलना में सुजीत सिन्हा गैंग का उत्पात बढ़ा है. राज्य में अमन श्रीवास्तव, किशोर पाण्डेय, अनिल शर्मा, चन्दन सोनार गिरोह समेत 38 छोट- बड़े आपराधिक गिरोह सक्रिय है. लेकिन पिछले एक वर्ष के दौरान अन्य गिरोह की तुलना में सुजीत सिन्हा गिरोह का राज्य में उत्पात बढ़ा. सुजीत सिन्हा गिरोह के अपराधियों ने कोल परियोजना में लगे वाहनों में आगजनी की.
इसके अलावा हत्या और कारोबारियों से रंगदारी मांग कर पुलिस को चुनौती देने का काम किया जा रहा है. जेल में बंद सुजीत सिन्हा के इशारे पर उसके गिरोह के सदस्य राज्य के कोयला कारोबारी, व्यावसायी और बिल्डर से लेवी की मांग कर रहे हैं. लेवी नहीं देने पर हत्या की और आतंकित करने की साजिश रच रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – रिवर व्यू प्रोजेक्टः तीन अनुशंसाओं के बाद भी अभी तक नहीं हुई कांके CO पर कार्रवाई