Search

अरगोड़ा में सोना लूट में शामिल अपराधी गिरफ्तार, रांची पुलिस जल्द कर सकती है खुलासा

Ranchi : राजधानी के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में जेवर कारोबारी से हुए आधा किलो सोना लूटकांड का रांची पुलिस ने खुलासा कर लिया है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर रांची पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए लूट की घटना में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने गिरफ्तार हुए अपराधियों के पास से लूटे गए सोना भी बरामद कर लिया है. इस मामले में रांची पुलिस जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेस कर मामले का खुलासा कर सकती है. इसे भी पढ़ें -CORONA">https://lagatar.in/corona-update-increased-statistics-of-infections155-new-patients-found-active-case-1968/43433/">CORONA

UPDATE: संक्रमितों का बढ़ा आंकड़ा, 155 नये मरीज मिले, एक्टिव केस 1968

सीसीटीवी फुटेज से मिले अहम सुराग

अपराधियों के बारे में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से सुराग मिले थे. गौरतलब है कि लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे अपराधी सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए थे. जिसमें एक बाइक पर तीन अपराधी सवार थे. जिनमें दो ने हेलमेट लगाया था और एक अपराधी मास्क पहने हुए था. पुलिस की जांच में सभी अपराधी पहचान लिए गए, इसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया.

बाइक सवार अपराधियों ने दिया था लूट कांड को अंजाम

अरगोड़ा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बीते 26 मार्च की सुबह करीब साढ़े सात बजे एक बड़ी लूट को अंजाम दिया था. कोलकाता से सोना लेकर कर लौट रहे एक जेवर कारोबारी से आधा किलो सोना के जेवरात लूट लिए थे. जेवर कारोबारी जितेंद्र कुमार वर्मा के भाई अनीश कुमार कोलकाता से जेवर लेकर रांची पहुंचे थे. स्कूटी से हरमू विद्यापति नगर स्थित अपने घर लौट रहे थे. इस बीच तीन की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने हरमू बिजली ऑफिस के सामने बीच सड़क पर हथियार के बल पर सोना लूट लिया था. इसे भी पढ़ें -नांदेड़">https://lagatar.in/a-mob-of-sikhs-descended-from-nanded-gurdwara-attacked-the-policemen-with-swords-10-policemen-injured/43436/">नांदेड़

गुरुद्वारे से निकली सिखों की भीड़ ने पुलिकर्मियों पर तलवारों से हमला किया, 10 पुलिसवाले घायल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp